इस्लामाबाद: लाचारी और बेबेसी में इंसान क्या-क्या नहीं करता. मगर पाकिस्तान में एक पिता की बेबसी ने 15 दिन की मासूम की जान ले ली. आरोपी पिता के पास अपनी बच्ची का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे. थक हारकर उसने अपनी बेटी को जिंदा दफन कर दिया. यह घटना पाकिस्तान में आवाम की हालत बयां करती है. आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना पाकिस्तान के थारूशाह की है. आरोपी पिता का नाम तैयब है. उसे अपनी 15 दिन की बेटी को जिंदा दफनाने के जघन्य कृत्य के लिए गिरफ्तार किया गया है.
पाकिस्तानी पुलिस अधिकारियों की मानें तो आरोपी पिता तैयब ने इस जघन्य कृत्य को कबूल कर लिया है. उसका कहना है कि उसके पास अपनी 15 दिनों की बेटी का इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं थे. उसने अपनी गरीबी की वजह से यह फैसला लिया. आर्थिक स्थिति खराब रहने की वजह से वह अपनी नवजात बेटी का इलाज नहीं करवा पाया. तैयब ने नवजात को दफनाने से पहले उसे एक बोरे में रखने की बात कबूल की. पुलिस ने आरोपी पिता तैयब के खिलाफ औपचारिक रूप से मामला दर्ज कर लिया है. जबकि उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
खबर के मुताबिक, अब बच्ची को कब्र से निकाला जाएगा. अधिकारियों की मानें तो अदालत के निर्देश के अनुसार बच्चे की कब्र को फोरेंसिक जांच के लिए खोला जाएगा. आरोपी पिता के कबूलनामे के बाद यह केस पूरी तरह से साफ है. अब बच्ची के शव को कब्र से बाहर निकाला जाएगा. उसका पोस्टमॉर्टम होगा और इसके लिए उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. फॉरेंसिंक जांच की रिपोर्ट आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved