• img-fluid

    पिता ने 6 साल की मासूम के सामने मां को बेरहमी से मार डाला, चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

  • May 28, 2021

    डबलिन। आयरलैंड (Ireland) के डुंडाल्क से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक शख्स ने बड़ी बेदर्दी से अपनी तलाकशुदा पत्नी की हत्या (Man Stabbed His Ex Wife 19 Times) कर दी। हैवान ने इस वारदात को अपनी मासूम बेटी के सामने अंजाम दिया। बेटी रोती-बिलखती रही कि मां को मत मारो लेकिन आरोपी नहीं रुका और उसकी मां को मार डाला।

    हैवान पिता ने बेरहमी से की मां की हत्या
    आयरिश मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी का नाम एडमुंडस है। उसने 19 बार चाकू से ताबड़तोड़ वार करके उसकी लाइफ पार्टनर रही इनग्रिडा का मर्डर कर दिया। एडमुंडस और इनग्रिडा की बेटी 6 साल की है। दोनों के अलग होने के बाद से बेटी मां इनग्रिडा के पास रहती थी। वारदात के बाद बच्ची बहुत डर गई।


    कोर्ट ने आरोपी को दी उम्रकैद की सजा
    कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि यह घटना बेहद खौफनाक है। बेटी अब तक नहीं समझ पा रही है कि उसके पिता ने इतनी बेरहमी से उसकी मां को क्यों मार डाला। एक बच्चा अपने माता-पिता के लाड-प्यार के बीच बड़ा होना चाहता है लेकिन इस हैवान पिता ने अपनी बेटी की सारी खुशियां छीन लीं। बेंच हत्या के इस मामले में 51 साल के एडमुंडस को उम्रकैद की सजा देती है। बीते 7 मई को कोर्ट में आरोपी एडमुंडस को दोषी करार दिया गया था। उस पर अपनी 31 साल की पूर्व पत्नी इनग्रिडा की हत्या का आरोप साबित हो गया था।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने क्या देखा?
    पुलिस ने कोर्ट में बताया कि खबर मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि पीड़िता घायल अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी। उसके शरीर से खून बह रहा था। उसकी बेटी रो रही थी और आरोपी फरार हो चुका था। फिर आननफानन में इनग्रिडा को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

    Share:

    Gauhar Khan पूल में मस्ती करती दिखीं, सोशल मीडिया पर दीवाने हुए फैंस

    Fri May 28 , 2021
    मुंबई। बिग बॉस फेम एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) के करोड़ों दीवाने हैं. सिर्फ इंस्टाग्राम पर उन्हें 46 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. गौहर खान (Gauhar Khan) आए दिन अपनी निजी जिंदगी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं और अब उनकी ये ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved