img-fluid

हैवान बन गया पिता, शक था पत्नी के कैरेक्टर पर, बेटियों पर हथौड़े से हमला किया

October 25, 2024

हरदा । मध्य प्रदेश के हरदा (Harda) जिले में अपनी ही दो मासूम बेटियों पर हथौड़ी से हमला कर फरार होने वाले पिता ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। आरोपी पिता का शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला, जहां से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। दरअसल, बुधवार को रात को पुलिस को आरोपी की एक बेटी का शव मिला था, जबकि दूसरी बेटी गंभीर हालत में मिली थी। जिसे इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने फरार पिता पर ही दोनों बेटियों की हत्या के प्रयास का शक जताया था। गनीमत रही कि एक बेटी अभी जिंदा है। आरोपी ने पत्नी के अफेयर के चलते यह सब किया था। इसका जिक्र उसने अपने सुसाइड नोट में किया है।

पिता के साथ गई थी बेटियां
जानकारी के अनुसार हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के भंवर तालाब के जंगलों में बुधवार देर रात पुलिस को एक मासूम बच्ची का शव मिला, जबकि उसकी बड़ी बहन पास में ही अचेत हालत में पड़ी थी। दोनों ही बच्चियां मंगलवार दोपहर अपने पिता के साथ घर से निकली थीं। बच्चियों पर हथौड़ी से हमला करने और एक की हत्या का आरोप पिता प्रदीप कुल्हारे पर लगा था। गुरुवार देर शाम पुलिस को प्रदीप का शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया, जिसमें प्रदीप ने अपनी मौत और बेटियों के साथ ऐसा करने की वजह पत्नी के अफेयर के कारण होने वाली पारिवारिक कलह को बताया है। प्रदीप कुल्हारे ने सुसाइड नोट में पत्नी आरती का अफेसर सुनील नागले से होने की बात लिखी है। उसने यह भी लिखा की पत्नी के अफेयर के कारण घर में झगड़े हो रहे थे। इसी के चलते उसने अपनी बेटियों को मार दिया। हालांकि, उसकी एक बेटी बच गई। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने प्रदीप की पत्नी आरती और उसके प्रेमी सुनील को आरोपी बनाया है। साथ ही 2 साल की बेटी की हत्या के मामले में प्रदीप को ही आरोपी माना है।



मंगलवार शाम बेटियों को लेकर निकला था
हरदा एएसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि प्रदीप के छोटे भाई प्रवीण ने हंडिया थाने में प्रदीप और उसकी दोनों बेटियों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि प्रदीप मंगलवार शाम करीब 4 बजे दोनों बेटियों को लेकर घर से निकला और एक दुकान से कुरकुरे खरीदकर उन्हें अपने खेत के पास के जंगल की ओर ले गया था। देर रात प्रवीण को भंवर तालाब और हीरापुर के पास प्रदीप की बाइक नजर आई, और कुछ दूरी पर दोनों बच्चियां पड़ी हुई मिलीं। प्रवीण ने पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा बच्चियों को जिला अस्पताल ले जाया गया। छोटी बेटी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि बड़ी बेटी को भोपाल रेफर कर दिया।

दूसरी पत्नी के अफेयर से था परेशान
हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि आरती प्रदीप की दूसरी पत्नी है, उसका सुनील नागले के साथ अफेयर था। मिस्त्री का काम करने वाले प्रदीप के परिवार में उसकी पत्नी, दोनों बेटियां, माता-पिता और छोटा भाई रहते थे। प्रदीप की पहली पत्नी की शादी के एक साल बाद बीमारी से मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रदीप ने आरती से दूसरी शादी की थी, जिससे उसकी दो बेटियां थीं। पत्नी आरती के अफेयर को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर प्रदीप ने अपनी बेटियों को जंगल में ले जाकर उन पर हमला किया, जिससे छोटी बेटी की मौत हो गई। उसने खुद भी आत्महत्या कर ली।

Share:

टीवी पर लौट रहा CID, एसीपी प्रद्युमन की सामने आई पहली झलक

Fri Oct 25 , 2024
नई दिल्‍ली। CID एक आइकॉनिक क्राइम थ्रिलर ड्रामा (Iconic Crime Thriller Drama) है, जिसमें दर्शकों ने एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) और दया के रोल को खूब पसंद किया था। 90 के दशक के फैंस के लिए ये एक डेली टीवी शो था, जिसे देखने के लिए वो इंतजार करते थे, लेकिन 6 साल पहले ये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved