img-fluid

पैदा होते ही गोविंदा को बेटा मानने से इनकार कर बैठे थे पिता अरुण, जानें क्या थी वजह

January 17, 2023

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री ने इस देश को कई सारे कलाकार दिए हैं, इसी लिस्ट में शामिल हैं अरुण कुमार अहूजा, जिन्हें गोविंदा के पिता के रूप में भी जाना जाता है। गोविंदा के पिता अरुण एक्टर थे और मां सिंगर, लेकिन गोविंदा के जन्म से कुछ समय पहले ही मां-बाप के बीच दूरियां बढ़ गईं, जिसका कारण पिता गोविंदा को समझते थे। आज अरुण अहूजा का जन्मदिन है, तो चलिए जानते हैं कि क्यों अरुण ने अपने ही बेटे को गोद लेने से मना कर दिया था।

अरुण कुमार अहूजा एक्टर थे, जिन्हें महबूब खान की फिल्म ‘औरत’ से पहचाना जाता है और उनकी पत्नी निर्मला देवी जानी-मानी सिंगर थीं। गोविंदा के जन्म से कुछ महीनों पहले इनकी मां साध्वी बन गई थीं। इनके माता-पिता साथ जरूर रहते थे, लेकिन साध्वी बनने के बाद मां ने उनसे दूरी बना ली थी। इस बात से गोविंदा के पिता को नाराजगी थी, जो गोविंदा पर उतरी। जब गोविंदा का जन्म हुआ तो पिता ने उन्हें गोद लेने से इनकार कर दिया।


उन्हें लगता था कि गर्भवती होने के कारण ही उनकी पत्नी ने साध्वी बनने का फैसला किया। बता दें कि कुछ समय बाद जब परिवार ने समझाया तो पिता ने सभी गिले-शिकवे दूर कर दिए। गोविंदा का परिवार पहले मुंबई सबर्ब में एक आलीशान बंगले में रहता था, लेकिन जब उनके पिता अरुण को फिल्मों में पैसे लगाकर नुकसान हुआ तो उन्हें बंगला बेचकर विरार के एक छोटे से घर में रहना पड़ा। यहीं गोविंदा का जन्म हुआ था।

गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जब मैं गर्भ में था तो मां साध्वी बन गई थीं। वह पापा के साथ रहती तो थीं, लेकिन साध्वी की तरह। जब मेरा जन्म हुआ तो पापा ने मुझे गोद में लेने से इनकार कर दिया। उन्हें लग रहा था कि मेरी वजह से मां उनसे अलग होकर साध्वी बनी हैं।’ गोविंदा की मां नजीम मुसलमान थीं। धर्म परिवर्तन करने के बाद उन्होंने अपना नाम निर्मला देवी रख लिया था। वह भी एक एक्ट्रेस थीं।

Share:

कालेजों और होस्टलों में पनप रहा नशे का कारोबार

Tue Jan 17 , 2023
नारकोटिक्स विभाग के साथ शैक्षणिक संस्थाओं में चलाएंगे मुहिम, कलेक्टर ने बैठक बुलाई इंदौर।  कालेज (Colleges) में गांजा (Ganja) सप्लाय करते बीए की छात्रा के पकड़ाने के बाद शहर में छात्रों के नशे (Drugs) के कारोबार में लिप्त होने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। कलेक्टर (Collector) ने कालेजों और होस्टलों (Hostels) में पनप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved