img-fluid

बाप-बेटों को पीटा, दुकान में की तोडफ़ोड़

November 08, 2021

  • खितौला बाजार में वारदात, आरोपियों की तलाश में पुलिस

जबलपुर। खितौला बाजार में कुछ लोगों ने पुराने विवाद को लेकर जैन स्टेशनरी की दुकान पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने दुकान संचालक व उसके बेटों के साथ लाठी डंडो हमला कर दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी। जिससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। अन्य दुकानदारों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।पुलिस ने बताया कि लखराम मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय सजल जैन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी खितौला बाजार में जैन टे्रडर्स के नाम से स्टेशनरी की दुकान है। जिसमें उसका बड़ा भाई अर्पित जैन व पिता सतीश जैन बैठते है। उसके चाचा का मोहित डुमार के पिता से विवाद हुआ था।


उसी बात को लेकर मोहित, कार्तिक, अमित व जित्तू चौधरी लाठी डंडे व हथियार लेकर उसकी दुकान में घुस आये और मारपीट करते हुए तोडफ़ोड़ कर दी। आरोपियों के साथ अन्य लोग भी शामिल थे, जिन्हें वह नहीं पहचानता। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

Jio की नई पेशकश, अब Jio दे रही 5GB डाटा फ्री! बस करना होगा ये छोटा-सा काम

Mon Nov 8 , 2021
नई दिल्ली। आज की इस कॉम्पिटिटिव दुनिया (Competitive World) में हर किसी को कम दाम में ज्यादा फायदा चाहिए होता है। ऐसे ही एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही टेलिकॉम कंपनियां (Telecome Company) एक से बढ़कर एक प्लान्स लॉन्च कर रही हैं। कोई कंपनी जायदा डाटा दे रही है तो कोई कंपनी ओटीटी सर्विस (OTT […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved