नई दिल्ली । गुरुग्राम(Gurgaon) से लापता हुई 16 साल की एक लड़की को पुलिस(Police) ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज(Kannauj in Uttar Pradesh) से रेस्क्यू (Rescue)किया। चार महीने पहले नाबालिग अपने घरसे गुस्से में निकल गई थी। जिसके बाद एक शख्स उसे अपने साथ गांव ले गया। वहां उसके साथ बाप-बेटे ने रेप किया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि लड़की गुस्से में घर से निकली थी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर लड़की का यौन शोषण करने के लिए उसे अपने साथ ले गए थे। आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम लाया गया। यहां अदालत ने व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जबकि उसके बेटे को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि खांडसा गांव के पास एक कॉलोनी में रहने वाली लड़की 22 अगस्त को घर से निकली थी, जिसके बाद उसके परिवार वालों ने सेक्टर 10 थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। 6 दिसंबर को लड़की ने अपनी मां को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल किया और बताया कि उसे नहीं पता कि वह कहां है। जब उसकी मां ने पुलिस से संपर्क किया तो नंबर कन्नौज का निकला, जहां से रविवार को उसे रेस्क्यू किया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने दो लोगों अमर सिंह और उसके बेटे जसवंत को गिरफ्तार किया है। दोनों कन्नौज के पास एक गांव के रहने वाले हैं। लड़की ने दावा किया कि जब वह घर से निकलकर बस स्टैंड पहुंची तो अमर सिंह उसे मिला और उसे अपने साथ गांव ले गया, जहां उसने और उसके बेटे ने उसका यौन शोषण किया। अधिकारी ने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर मामले में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत धाराएं जोड़ी गई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved