बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Capital Bengaluru) से ऐसा मामला सामने आया है जहां, बेटी के प्यार (LOve) में पड़े सौतेले पिता (Father) ने उसकी मां (Mother) की हत्या (the killing) कर दी। ये हत्या सिर्फ संपत्ति के बंटवारे के लिए की गई है ताकि दोनों लग्जरी लाइफ जी सकें। 27 दिसंबर को महिला की हत्या (the killing) हुई थी और अब पुलिस (police) ने इस मामले की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस (police) ने कहा कि जांच (the inspection) में पता चला है कि सौतेले पिता (step father) और बेटी के बीच में अफेयर चल रहा था। दोनों एक दूसरे से प्यार (LOve) करते थे और शादी करना चाहते थे। इसलिए दोनों ने मिलकर एक चाल चली और लग्जरी लाइफ जीने के लिए अमीर मां की हत्या करा दी। पुलिस (police) से मिली जानकारी के मुताबिक 38 साल की अर्चना रेड्डी की 27 दिसंबर की रात हत्या कर दी गई। कुछ लोगों ने अर्चना को उनकी कार से बाहर खींच लिया और धारदार हथियारों (weapons) से हमला कर दिया।
पुलिस (police) ने गुरुवार को इस मामले को उजागर करते हुए और महिला के दूसरे पति नवीन कुमार (33) और महिला की बेटी युविका रेड्डी (Yuvika Reddy) समेत 7 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। डीसीपी साउथ ईस्ट श्रीनाथ (DCP South East Shrinath) एम जोशी ने पहले कहा था कि आरोपी (charged) ने अर्चना रेड्डी को उसकी संपत्ति हासिल करने और शानदार जीवन जीने के लिए मारने की साजिश रची थी। हालांकि, जांच से पता चला कि नवीन और युविका को प्यार हो गया था और पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों शादी करने के बाद एक शानदार जीवन जीना चाहते थे। महिला का दूसरा पति नवीन कुमार जिम ट्रेनर है और उसने लड़की को एक मॉडल बनाने का वादा किया था। युविका बी कॉम की स्टूडेंट है और नवीन के साथ जिम में ट्रेनिंग ले रही थी। पुलिस ने कहा कि महामारी के दौरान जिम बंद होने के बाद, नवीन उसे घर पर ही ट्रेनिंग दे रहा था। पहली शादी से अर्चना को एक बेटी और एक बेटा था। उनके दिवंगत पिता एक रियाल्टार थे और उनके पास बेंगलुरु के जिगनी इलाके में 40 करोड़ रुपए की संपत्ति थी।
आपको बता दें उन तीनों के बीच झगड़ा तब शुरू हुआ जब अर्चना को बेटी और पति के अफेयर के बारे में भनक लगी। उसने इसका विरोध किया. अर्चना ने नवंबर में नवीन के खिलाफ दहेज का मामला भी दर्ज कराया था। इस बीच महिला ने अपनी बेटी से कहा कि अगर वो अपने सौतेले पिता के साथ संबंध जारी रखती है तो वो उसकी पैतृक संपत्ति से बेदखल कर देगी। अर्चना ने नवीन के घर गुंडों को भी भेजा था कि वह उसे अपनी बेटी से दूर रहने और उसे वापस भेजने की चेतावनी दें। लेकिन उन्होंने साफ कर दिया था कि वह उन्हें तलाक देकर युविका से शादी कर लेंगे। मां के साथ चल रहे विवाद के बीच बेटी और सौतेले पिता लग्जरी लाइफ नहीं जी पा रहे थे क्योंकि जिम ट्रेनर नवीन की सैलरी 25,000 रुपये थी और लॉकडाउन के दौरान जिम भी बंद हो गई थी। जिसके बाद दोनों के बीच वित्तीय संकट पैदा हौ गया और फिर अर्चना की हत्या की साजिश रची गई। पुलिस ने घटना की जांच के लिए CCTV फुटेज भी निकाला है। इसके अलावा आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है। अपनी पत्नी की मर्डर के बाद नवीन ने कथित तौर पर युविका को फोन कर हत्या की जानकारी दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved