नई दिल्ली (New Delhi) । इस महिला (Woman) के साथ बचपन में काफी अन्याय हुआ और बड़े होने के साथ ही इसकी यादें धुंधली होती गईं. मगर अब 50 साल बाद एक दस्तावेज की मदद से उसे न्याय मिला है. ये कहानी इंग्लैंड (England) की रहने वाली 54 साल की सारा साइडबॉटम (sarah sidebottom) की है. जब वो छोटी थीं, तब उनके पिता और भाई ने बार बार उनके साथ रेप (rape) किया. बड़े होने के बाद उन्हें इस बारे में ज्यादा कुछ याद नहीं रहा. लेकिन फिर एक मेडिकल दस्तावेज ने उन्हें न्याय दिलाया. अब पिता और भाई दोनों जेल में हैं.
सारा के 73 साल के पिता आर्थुर विलियम बाउडविच और 54 साल के भाई आर्थुर स्टीफन बाउडविच को कुल मिलाकर 32 साल कैद की सजा मिली है. पहली बार उनके साथ रेप तब हुआ, जब वह 3.5 साल की थीं. उनके शरीर को अंदर से काफी नुकसान पहुंचा और सर्जरी करवानी पड़ी. यही अस्पताल के दस्तावेज दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ बड़ा सबूत बने. सारा अब अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. उनके दो बच्चे हैं.
2021 में सर्जरी के बारे में पता चला
एक रिपोर्ट के अनुसार, सारा का कहना है, ‘मुझे 2021 तक सर्जरी के बारे में कुछ नहीं पता था और मैंने अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स देखे. वो भयानक था, लेकिन उसी वक्त मेरे पिता के खिलाफ केस बनाने के लिए अभियोजन पक्ष को इसकी जरूरत थी. करीब 50 साल तक चुप रहने के बाद, मेरे अंदर की घाव भरने की प्रक्रिया को आवाज मिली और वो बोली.’ सारा का कहना है कि उनकी रेप से जुड़ी पहली याद तब की है, जब वह 3.5 साल की थीं. तब उन्हें उनके पलंग से उठाकर पिता के बेड पर ले जाया गया और रेप हुआ.
दो साल के लिए घर से गए पिता
वह कहती हैं, ‘मुझे किसी भी चीज से ज्यादा बस वो दर्द याद है. मुझे याद है उन्होंने मेरे मुंह पर अपना हाथ रख दिया था. ताकि मेरी चीख को रोका जा सके.’ सारा को इससे काफी चोट आई और चौथे जन्मदिन से पहले सर्जरी करानी पड़ी. पिता ने डॉक्टर से झूठ कहा कि ये चोट गिरने की वजह से लगी है. सारा के 4 साल का होने पर उनके पिता दो साल के लिए घर से दूर चले गए. फिर जब वो 6 साल की हुईं, तो वापस आए और दोबारा रेप करना शुरू कर दिया. जब भी मां घर से बाहर होतीं, वो उसी वक्त रेप करते. वो घर की उस जगह पर भी ले जाते थे, जहां घोड़ों को रखा जाता है.
सारा का कहना है, ‘एक बार उन्होंने मुझे उनके बेडरूम में जाने को कहा, मैंने मना कर दिया. तब मैं करीब 10 साल की थी. उन्होंने मुझे सोफे से बाल पकड़कर घसीटा और अपने कमरे में ले गए. उन्होंने मेरा दम घोंटने की कोशिश की और मैंने उनसे बोल दिया कि मुझे मार दो. ताकि मैं इस दर्द से बच सकूं. जब वो गए, तो मैंने तकिया हटाकर सांस लेने की कोशिश की. मैं इस सबका अंत चाहती थी. एक बार तो बंदूक दिखाकर धमकी दे रहे थे कि किसी को बताया तो मार देंगे.’
पैरेंट्स के अलग होने के बाद भी रेप
सारा जब 13 साल की हुईं, तब माता पिता अलग हो गए. तब उन्हें लगा कि इस दर्द का आखिरकार अंत हो गया है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब बडे़ भाई ने रेप करना शुरू कर दिया. वो तब 17 साल का था. सारा ने इन दर्दभरी यादों को कई दशक तक अपने भीतर छिपाकर रखा. उन्होंने नौकरी शुरू की. उनकी पहली शादी टूट गई. फिर दूसरी शादी की. 2019 में दूसरे पति के सपोर्ट के साथ सारा ने आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज करवाई. अक्टूबर 2021 में मेडिकल दस्तावेज दिखाए. इसमें रेप के बाद शरीर के भीतर आई चोट को ठीक करने के लिए की गई सर्जरी की भी जानकारी थी.
सारा का कहना है कि दस्तावेज देखने के बाद उन्हें यकीन नहीं हो रहा था. ऑपरेशन से जुड़ी कोई याद नहीं थी. पुलिस ने इसी कागज को बड़ा सबूत माना. मुकदमा शुरू होने के बाद ही सब मां को बताने का सोचा था, लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई. उन्हें इस बारे में बताने का मौका नहीं मिला. पुलिस ने भी काफी लापरवाही बरती. जून 2022 में भाई और पिता को अदालत में दोषी पाया गया. पिता को 20 साल और भाई को 12 साल की सजा हुई. सारा कहती हैं, ‘मुझे अब थोड़ा न्याय महसूस हुआ है. वो आखिरकार सलाखों के पीछे हैं और अन्य लड़कियां उनसे सुरक्षित हैं.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved