इंदौर। 15 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Railway Station) का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इसके साथ ही तैयार पड़ी फतेहाबाद-उज्जैन रेल लाइन (Fatehabad-Ujjain Rail Line) को भी शुरू किए जाने की योजना है। हालांकि अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से इस संबंध में स्वीकृति नहीं मिली है। सांसद के अनुसार आज स्वीकृति मिलने की संभावना है।
पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से इंदौर से फतेहाबाद होकर उज्जैन तक जाने वाली रेल लाइनबनकर तैयार है। फतेहाबाद से उज्जैन के बीच 22 किलोमीटर की इस लाइन को ट्रेन के लिए शुरू किया जाना है। चूंकि 15 नवम्बर को प्रधानमंत्री भोपाल आ रहे हंै और एक कार्यक्रम रेलवे का भी है तो इस लाइन को उन्हीं के हाथों वर्चुअली रूप से शुभारंभ करवाने के प्रयास सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) कर रहे हैं। कार्यक्रम का प्रस्ताव बनाकर पीएमओ (PMO) भेजा गया है, जहां से आज जवाब आ जाएगा। वैसे कार्यक्रम लगभग तय है। इस ट्रैक पर रेलवे पहले ही महाकाल एक्सप्रेस और महू-प्रयागराज ट्रेन चलाने की घोषणा कर चुका है और छोटे-छोटे स्टेशनों के लिए पैसेंजर ट्रेन भी चलाई जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved