उज्जैन। उज्जैन से फतेहाबाद तक के रेल ट्रेक का काम पहले कोरोना के कारण अटका और अब बारिश एवं कीचड़ इसमें बाधा बन रही है। अक्टूबर माह के बाद ही यह काम पूरा हो पाएगा।
करीब दो साल से अधिक समय से चल रहा उज्जैन फतेहाबाद गेज परिवर्तन का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इस संबंध में जब डीआरएम पश्चिम रेलवे विनित गुप्ता से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मार्च से लेकर जुलाई तक कोरोना के कारण काम बंद रहा, अब जैसे-तैसे ठेकेदारों ने जुलाई के बाद काम शुरू किया तो फिनिशिंग वर्क तो पूरा कर दिया लेकिन अभी इस ट्रेक पर ब्रिज के काम बाकी हैं, जिन्हें एक-डेढ़ पूरा करने में लगेगा। अभी बारिश का मौसम होने के कारण रेलवे ट्रेक के आसपास खेतों में कीचड़ जमा है और काली मिट्टी में ध्ंासाव भी हो रहा है। इसके चलते निर्माण कार्य में लगने वाले वाहन निर्माण स्थल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ठेकेदारों ने अभी बारिश के कारण काम बंद कर रखा है। सितंबर माह के बाद ही काम फिर से शुरू हो पाएगा और अक्टूबर अंत तक पूर्ण हो पाएगा। संंभावना यह है कि इस मार्ग पर रेलगाड़ी नवंबर दिसंबर माह तक ही दौड़ पाएगी। उल्लेखनीय है कि उज्जैन-फतेहाबाद रेलवे ट्रेक इससे जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तो उपयोगी है ही साथ ही यह ट्रेक मनमाड़ रेलवे से जुड़ता है, जो महाराष्ट्र जाने वालों के लिए सुविधाजनक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved