कैमूर। बिहार के कैमूर से बड़ी खबर है जहां सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज राम (MP Manoj Ram) पर लाठी डंडे से हमला (Attack) कर दिया गया। घटना गुरुवार को जिले के कुदरा प्रखंड के नाथूपुर गांव की है जहां ग्रामीणों ने पुलिस से सामने ही सांसद पर हमला बोल दिया। हमले में उनके सिर में चोट आई है। सांसद मनोज राम का सिर फोड़ दिया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से सदर अस्पताल और वहां से पटना रेफर कर दिया गया है।
सांसद एक मामले में विवाद सुलझाने सांसद सासाराम से कैमूर गए थे। हमले में सिर फूट जाने के कारण डॉक्टर ने दो टांके लगाए गए हैं। बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां से पटना ले जाया गया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। घटना के वक्त मोहनिया पुलिस भी मौजूद थी। मारपीट में छह से सात लोग घायल हैं।
सांद के भाई मृत्युंजय भारती से मिली जानकारी के अनुसार पैक्स चुनाव के रिजल्ट के बाद एक जुलूस निकाला गया था। उसमें स्कूल की बस आ गई तो कुछ लोगों ने बस के ड्राइवर को पीट दिया। लेकिन सबको समझा कर हटा दिया गया था। लेकिन कुछ देर बाद 10-12 की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और लाठी डंडे से हमला बोल दिया। शोरगुल सुनकर जब सांसद बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके सिर पर हमला कर दिया गया। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी और स्थानीय थाना पुलिस भी मौजूद थी।
घटना की जानकारी मिलने जिले के एसपी हरिमोहन शुक्ला मौके पर पहुंचे थे। उनके साथ मोहनिया डीएसपी, एसडीएम और बड़ी संख्या में पुलिस की टीम भी पुंची। तबतक हमला करने वाले फरार हो चुके थे। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सांसद को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved