नई दिल्ली (New Delhi)। फास्ट्रैक ने अपनी अपनी नई वॉच Fastrack Limitless FS1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Fastrack Limitless FS1 के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग मिलती है और इसके अलावा इसमें एलेक्सा का भी सपोर्ट दिया गया है। Fastrack Limitless FS1 में 1.95 इंच की डिस्प्ले है और इसमें ATS चिपसेट है। Fastrack Limitless FS1 में 150 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट है।
Fastrack Limitless FS1 की कीमत
Fastrack Limitless FS1 की कीमत 1,995 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री 11 अप्रैल से होगी।
Fastrack Limitless FS1 की स्पेसिफिकेशन
Fastrack Limitless FS1 में 1.95 इंच की बड़ी डिस्प्ले है जिसे कंपनी ने होरिजन कर्व्ड नाम दिया है। इसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें नेविगेशन के लिए साउड माउंटेड बटन है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग मिलती है और इसके लिए माइक-स्पीकर दिए गए हैं।
Fastrack Limitless FS1 में 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग मिलती है। इसके अलावा यह वॉच स्ट्रेस ट्रैकिंग, पीरियड ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग के लिए भी बेस्ट है। इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड हैं। इसके अलावा Fastrack की इस वॉच में अमेजन एलेक्सा का भी सपोर्ट है। एप के जरिए इसमें 100 से अधिक वॉच फेसेज मिलती हैं। कनेक्टिविटी के लिए वॉच में ब्लूटूथ 5.3 मिलता है। इसमें 300mAh की बैटरी है जिसे लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved