img-fluid

बिहार में CM नीतीश की इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में पहुंचे रोजेदार, नहीं दिखा बॉयकॉट का असर

  • March 24, 2025

    पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में पवित्र रमजान (Ramadan) के अवसर पर रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार (daawat-e-iftaar) पर आमंत्रित किया। दावत-ए-इफ्तार में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां सहित बड़ी संख्या में रोजेदारों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इफ्तार के पहले मित्तन घाट के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनअमी ने रमजान एवं रोजे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और सामूहिक दुआ की।

    इस मौके पर मौके पर मुख्यमंत्री सहित आमंत्रित अतिथियों ने सामूहिक दुआ में शामिल होकर राज्य की तरक्की, प्रगति, आपसी भाईचारे एवं मोहब्बत के लिए खुदा-ए-ताला से दुआएं कीं।


    इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां को पुष्प गुच्छ भेंटकर तथा टोपी एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से तमाम आगत अतिथियों एवं रोजेदारों का स्वागत किया।

    इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केन्द्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, सांसद कौशलेन्द्र कुमार सहित अन्य मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, राज्य के वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे।

    Share:

    इजरायल ने गाजा पर हमले तेज किए, फिलिस्तीनियों को भगाने के लिए निदेशालय का गठन

    Mon Mar 24 , 2025
    नई दिल्ली । इजरायल की सेना(Israeli Army) ने गाजा पर हमले (Attacks on Gaza)तेज कर दिए हैं। हमास के वरिष्ठ नेता (Senior Hamas leaders)समेत दर्जनों निर्दोषों की जान लेने के साथ बेंजामिन नेतन्याहू(benjamin netanyahu) ने गाजा के लिए एक खास प्लानिंग तैयार कर ली है। इजरायली कैबिनेट ने एक नए निदेशालय के गठन को मंजूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved