• img-fluid

    स्‍कंद षष्‍ठी का व्रत आज, ऐसे करें पूजा, जीवन में होगी सुख-समृद्धि

  • March 19, 2021

    फाल्गुन माह में 19 मार्च यानि आज है स्कंद षष्ठी (Skanda Shashthi) का व्रत रखा जाएगा आपको बता दें कि स्‍कंदषष्‍टी का व्रत भगवान कार्तिकेय को समर्पित है । कई जगहों पर ऐसा वर्णन है कि भगवान कार्तिकेय को युद्ध का राजा माना जाता था। इसी कारण से देवताओं ने इन्हें अपना सेनापति नियुक्त किया था। इनका निवास स्थान दक्षिण दिशा में माना जाता है। ऐसे में खासतौर से इनकी पूजा दक्षिण भारत में की जाती है। यहां पर भव्य तरीके से इनकी पूजा की जाती है। कहा जाता है कि अगर इस दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा और व्रत किया जाए तो व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि (Prosperity) आती है। कहा जाता है कि यह व्रत रखने से संतान के कष्ट भी कम हो जाते हैं। मान्यता के अनुसार, यह भी कहा जाता है कि स्कंद षष्ठी के दिन भगवान कार्तिकेय (Lord Karthikeya) ने तारकासुर नामक राक्षस का वध किया था।

    स्कंद षष्ठी का महत्व (Importance of Skanda Shashti) :
    पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान कार्तिकेय (Lord Karthikeya) की पूजा की जाती है। पूरे विधि-विधान के साथ अगर पूजा की जाए तो व्यक्ति ग्रह बाधा से मुक्त हो जाता है। इसके साथ ही सुख और वैभव की प्राप्ति होती है। जीवन की सभी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। भगवान कार्तिकेय को दक्षिण भारत (South india) में सुब्रह्मण्यम कहा जाता है। इस दिन तमिलनाडू (Tamilnadu) के मुरुगा के मंदिरों में भव्य उत्सव आयोजित किए जाते हैं।

    स्कंद षष्ठी व्रत विधि (Skanda Shashthi fasting method):



    स्कंद षष्ठी व्रत (Skanda Shashthi) के दिन सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए। इसके बाद घर की सफाई करें और सभी नित्यकर्मों से निवृत्त होकर स्नानादि कर लें। फिर साफ वस्त्र धारण करें और सबसे पहले ध्यान कर व्रत का संकल्प लें। फिर पूजा स्थल पर मां गौरी और शिव जी के साथ भगवान कार्तिकेय (Lord Karthikeya) की प्रतिमा या मूर्ति को स्थापित करें। फिर उन्हें पूजा जल, मौसमी फल, फूल, मेवा, कलावा, दीपक, अक्षत, हल्दी, चंदन, दूध, गाय का घी, इत्र आदि अर्पित करें और पूजा करें। आखिरी में भगवान कार्तिकेय की आरती करना न भूलें। शाम के समय कीर्तन-भजन और पूजा करें। फिर आरती करें। इसके बाद फलाहार करें।

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    OMG : लंदन में बैठे कलाकार ने नीदरलैंड में लड़की के हाथ में बनाया टैटू

    Fri Mar 19 , 2021
    डेस्क। लंदन (London) के टैटू (Tattoo) कलाकार ने नीदरलैंड (Netherland) की एक महिला (Girl) के हाथ में टैटू बनया है। इसमें 5 जी तकनीक तथा अत्याधुनिक रोबिटक्स (Robotics) का इस्तेमाल किया गया। यह दुनिया का पहला टैटू होगा जो 300 मील की दूरी से बनाया गया है। टैटू आर्टिस्ट वेस थॉमस ने यह कारनामा टेक्नोलॉजिस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved