मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) कुछ जगहों पर आज 22 मई, शनिवार को मनाई जा रही हैं वहीं वैष्णव जन कल यानी कि 23 मई को मोहिनी एकादशी का व्रत रखेंगे क्योंकि उदया तिथि 23 मई को ही है। मोहिनी एकादशी पर भक्त आज भगवान विष्णु की पूजा (Worship) अर्चना कर रहे हैं। शाम को भक्त कथा का पाठ करेंगे। मान्यताओं के अनुसार, मोहिनी एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु ने मोहिनी का वेष धारण किया था ताकि वो असुरों से अमृत कलश लेकर देवताओं को दे सकें। यही कारण है कि यह एकादशी भगवान विष्णु (Lord vishnu) को समर्पित मानी जाती है । आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहें हैं मोहिनी एकादशी की पूजा विधि तो आइये जानतें हैं …..
मोहिनी एकादशी व्रत तिथि एवं मुहूर्त
वैशाख शुक्ल एकादशी तिथि 22 मई को सुबह 09:15 बजे शुरु हो रही है, जो 23 मई को प्रात: 06 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगी। उदयव्यापनी तिथि 23 मई को है, इसलिए 23 मई को ही मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved