इंदौर। शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक बॉम्बे हॉस्पिटल (Bombay Hospital), महालक्ष्मी नगर (Mahalaxmi Nagar), तुलसी नगर (Tulsi Nagar), बीसीएम पैराडाइज (BCM Paradise) और एडवांस्ड एकेडमी (Advanced Academy) को जोडऩे वाली मास्टर प्लान की अधूरी सडक़ का भूमिपूजन के चार माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से क्षेत्र के रहवासियों द्वारा उपवास किया गया।
सडक़ संघर्ष समिति (road struggle committee) के बैनर तले हुए कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष संदीप जोशी (President Sandeep Joshi), तुलसी नगर सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसायटी के राजेश तोमर (Rajesh Tomar), रमेश पाटिल तथा निर्भयसिंह यदुवंशी (Nirbhay Singh Yaduvanshi) के साथ-साथ बड़ी संख्या विभिन्न कॉलोनियों के रहवासियों ने उपवास स्थल पर उपस्थित होकर समर्थन किया।
उल्लेखनीय है कि 16 साल से अधिक समय से उपेक्षित विजय नगर (Vijay Nagar), बॉम्बे हॉस्पिटल को निपानिया क्षेत्र से जोडऩे वाली मास्टर प्लान की इस अधूरी फोरलेन सडक़ के निर्माण के लिए गत 24 जुलाई को इंदौर (Indore) विकास प्राधिकरण द्वारा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (Minister Tulsiram Silavat), सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani), विधायक महेंद्र हार्डिया (MLA Mahendra Hardia) और संभाग आयुक्त डॉ. पवन शर्मा (Dr. Pawan Sharma) की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया था।
30 से अधिक कॉलोनियों के लोगों को मिलेगी सुविधा
वर्तमान में सडक़ की चौड़ाई कम होने तथा गाडिय़ों की अत्यधिक आवाजाही के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। अगर फोरलेन सडक़ बन गई तो पीपल्या कुमार और निपानिया क्षेत्र की 30 से अधिक कॉलोनियों के रहवासियों को सुविधा मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved