img-fluid

FASTag का दौर होगा खत्‍म, अब टोल हाईवे पर GNSS सिस्‍टम का इस्‍तेमाल करेंगे

August 30, 2024

नई दिल्‍ली । Fastag का दौर अब खत्म होता नजर आ रहा है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन खबरें हैं कि सरकार नई व्यवस्था (government new system)GNSS से इसे बदलने की तैयारी (Preparing to change)कर रही हैं। GNSS का मतलब ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम(Global Navigation Satellite System) से है, जिसका जिक्र केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि यह सिस्टम फिलहाल टेस्टिंग के चरण में है।

क्या है GNSS

भविष्य में आ रहा GNSS नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम पर आधारित होगा। इसमें एक सैटेलाइट आधारित यूनिट होगी, जो गाड़ियों में इंस्टॉल की जाएगी। इसकी मदद से अधिकारी ट्रैक कर पाएंगे कि कार ने कब टोल हाईवे का इस्तेमाल करना शुरू किया है। जैसे ही वाहन टोल रोड से निकलेगा, तो सिस्टम टोल रोड के इस्तेमाल की गणना करेगा और राशी काट लेगा। खास बात है कि इसकी मदद से यात्री सिर्फ उतना ही पैसा देंगे, जितनी उन्होंने यात्रा की है।

फायदा क्या है

 

इसकी मदद से यात्री टोल रोड के इस्तेमाल की सटीक राशी का पता कर सकेंगे और भुगतान कर सकेंगे। साथ ही इसके आने से पारंपरिक टोल बूथ भी हट जाएंगे, जहां कई बार लंबी-लंबी कतारें लग जाती थीं।

कब तक आ रहा है GNSS

फिलहाल, इसे लेकर सरकार ने तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन देश के दो बड़े हाईवे पर इसकी टेस्टिंग जारी है। इनमें कर्नाटक के बेंगलुरु-मैसूर नेशनल हाईवे (NH-257) और हरियाणा में पानीपत-हिसार नेशनल हाईवे (NH-709) शामिल हैं। शीर्ष से हरी झंडी मिलने के बाद इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

Share:

आकर्षक डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं OnePlus का ये 5G फोन, यहां मिल रहा बंपर ऑफर

Fri Aug 30 , 2024
नई दिल्ली। वन प्लस नोर्ड CE4 (OnePlus Nord CE4) को आप आकर्षक डिस्काउंट (Attractive discount) पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया था. उस वक्त कंपनी ने इस फोन को 25 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया था. इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved