• img-fluid

    कभी आलू बेचता था फारूख बटाटा, अब सोने से लदा

  • September 04, 2020


    – मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर
    मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन में एक बड़ा खुलासा किया है। एनसीबी की टीम अब इन ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी में है जिसमें एक बड़ा नाम फारूख बटाटा का भी है। इन ड्रग्स माफियाओं में सबसे बड़ा नाम फारूख शेख उर्फ फारूख बटाटा है। फारूख अपनी शुरूआती जिंदगी में आलू बेचता था। उस समय वह अंडरवल्र्ड के कुछ लोगों के संपर्क में आया और आज की तारीख में वह मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर है।
    मुंबई में एमडीएमए के अलावा विदेशों से आने वाली ड्रग जैसे एलएसडी, गांजा, बड, कोकीन का सबसे बड़ा सप्लायर फारूख ही है। हाई प्रोफाइल लोगों के बीच फारूख की अच्छी पैठ है। मुंबई के हर बार और बड़ी ड्रग्स पार्टीज में वह ड्रग्स सप्लाई करता है। फारूख के दो बेटे सैफ और शादाब भी ड्रग्स के धंधे से जुड़े हुए हैं और बड़ी-बड़ी महंगी गाडिय़ों से मुंबई की बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने जाते हैं। अब एनसीबी इन पर शिकंजा कसने जा रही है। एनसीबी ने मुंबई के उन तमाम ड्रग माफियाओं की लिस्ट तैयार की है जिनकी बॉलीवुड में जबरदस्त पैठ है। इनमें फारूख बटाटा के अलावा बकुल चंदेरिया, सुवेध लोहिया के नाम भी शामिल हैं।

    Share:

    केंद्र सरकार की नई व्‍यवस्‍था, विदेश से आने वाले यात्री हवाई अड्डे पर करा सकेंगे कोरोना जाँच

    Fri Sep 4 , 2020
    विदेश से आने वाले ऐसे यात्री जिन्हें आगे दूसरी घरेलू उड़ान पकड़नी है, अब उस पहले हवाई अड्डे पर ही अपनी आरटी-पीसीआर जाँच करा सकेंगे जहाँ वे अंतरराष्ट्रीय उड़ान से उतरे हैं। अभी यह व्यवस्था प्रयोग के आधार पर शुरू की गई है। उल्‍लेखनीय है कि जेनएक्सपर्ट विधि से आरटी-पीसीआर जाँच का परिणाम आने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved