• img-fluid

    फारूक अब्दुल्ला का बयान, बोले- पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में कभी सफल नहीं होगा

  • October 30, 2024

    जम्मू । नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कभी सफल नहीं होगा और जो लोग इस क्षेत्र को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे, वे असफल हो चुके हैं।

    पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘भारत की ताकत एकता में विविधता है और देश की शांति, प्रगति तथा विकास के लिए हमें भाईचारे को मजबूत कर एक-दूसरे के प्रति नफरत को दूर करना होगा।’’


    शहर के मध्य स्थित प्रसिद्ध रघुनाथ बाजार के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों को नयी सरकार से काफी उम्मीदें हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में जम्मू कश्मीर विकास के रास्ते पर लौटेगा तथा नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

    अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी में अलगाववादियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमें आतंकवाद से उसी तरह लड़ना होगा, जैसे हम पिछले कई साल से लड़ते आ रहे हैं। हमें इस बीमारी का सामना करना होगा और इसे हराना होगा। जो लोग चाहते थे कि हम पाकिस्तान में शामिल हो जाएं, वे विफल हो चुके हैं।’’

    उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान यहां कभी सफल नहीं होगा।’’

    Share:

    पाकिस्तान के टैक्सी ड्राइवर ने की PM मोदी की तारीफ, बताया सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री

    Wed Oct 30 , 2024
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में हालात किसी से छिपे नहीं हैं। वहां महंगाई चरम (inflation peak) पर है। पड़ोसी मुल्क में आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहां आलू-प्याज (Potato-onion) की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पाकिस्तानी टैक्सी ड्राइवर (Pakistani driver) ने वहां के हालात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved