img-fluid

फारूक अब्दुल्ला ने छोड़ी NC की कमान, उमर संभाल सकते हैं बिरासत!

November 18, 2022

श्रीगनर । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने पार्टी की कमान छोड़ दी है। बताया जा रहा है उन्‍होंने ऐसे समय यह फैसला लिया अब जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं उनकी जगह उनके बेटे यानि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दो पूर्व मुख्यमंत्री (Two Former Chief Ministers) उमर अब्दुल्ला पार्टी की बागडोर संभाल सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसी बीच यहां के दो पूर्व मुख्यमंत्री (Two Former Chief Ministers) उमर अब्दुल्ला एवं महबूबा मुफ्ती (Omar Abdullah and Mehbooba Mufti) आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming Assembly Elections) नहीं लड़ने का फैसला लिया है। ऐसे यहां की सियासत और गरमा गई है। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने पद छोड़ने का फैसला कर लिया है। इस बात की पुष्टि एनसी के प्रवक्ता तनवीर सादिक ने कर दिया । अब पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अगले महीने होंगे। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को पार्टी की कमान मिल सकती है।



आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि वह तब तक चुनाव नहीं लड़ेंगे जब तक कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा फिर से बहाल नहीं कर दिया जाता। ऐसे में प्रश्न है कि इन नेताओं की पार्टियां चुनाव में कैसे बेहतर प्रदर्शन करेंगी।

हालांकि नेकां और पीडीपी दोनों ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके दल केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में भाग लेंगे और वे भाजपा के लिए मैदान खुला नहीं छोड़ेंगे, जिसने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और राज्य को बदहाल बना दिया, लेकिन सवाल यह है कि इन नेताओं के व्यक्तिगत रूप से चुनाव न लड़ने से क्या राज्य का दर्जा बहाल हो जाएगा।

यदि जम्मू-कश्मीर विधानसभा द्वारा पारित प्रस्तावों में संवैधानिक अधिकार था, नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूख अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री रहने के दौरान 26 जून, 2000 को राज्य विधानसभा द्वारा पारित स्वायत्तता प्रस्ताव को केंद्र सरकार द्वारा नजरअंदाज करने पर नेकां मात्र अफसोस जता रही है। सवाल है कि अगर वह प्रस्ताव संविधान के अनुसार पारित हुआ था, तो नेकां या उस समय की राज्य सरकार ने इसको नजरअंदाज करने पर सुप्रीम कोर्ट में गुहार क्यों नहीं लगाई ?

अब दोनों पार्टियां एनसी और पीडीपी, पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) का हिस्सा हैं, जिसका गठन सभी समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के साथ मिलकर अनुच्छेद 370, 35 ए और राज्य की दर्जा की बहाली के लिए संघर्ष करना है। उधर, उमर अब्दुल्ला ने घोषणा कर दी कि उनकी पार्टी नेकां विधानसभा चुनावों में सभी 90 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन डॉ. फारूख अब्दुल्ला ने पीएजीडी को बचाने के लिए कहा कि यह संख्या पीएजीडी में शामिल सभी दलों के साथ बातचीत कर तय की जाएगी।

यह अजीब विडंबना है कि परस्पर प्रतिकूल धारा के दोनों दल परिस्थितियों की वजह से एक साथ आ खड़े हुए हैं। इसके पहले नेकां के नेता हमेशा आरोप लगाते रहते थे कि हैं कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने नेकां को कमजोर करने के लिए पीडीपी के गठन में भूमिका निभाई है।
गौरतलब है कि राज्य की संवैधानिक लड़ाई सड़कों पर नहीं लड़ी जा सकती, न ही विधानसभा चुनाव जीतकर राज्य का दावा किया जा सकता है। यह समय उमर व महबूबा के लिए आत्मनिरीक्षण का है। उन्हें यह समझना है कि व्यक्तिगत रूप से चुनाव न लड़कर वे क्या अपने उद्देश्य को नैतिक बल प्रदान कर पाएंगे।

Share:

एलन मस्क की चेतावनी के बाद ट्विटर से सैकड़ों कर्मचारियों ने दिया दिया सामूहिक इस्तीफा

Fri Nov 18 , 2022
वाशिंगटन। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (micro-blogging platform twitter) का अधिग्रहण करने के बाद से हो रही आलोचना को लेकर एक बार फिर नई मुसीबत में हैं। आपको बता दें कि मस्क ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, मुझे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved