img-fluid

Farooq Abdullah कोरोना संक्रमित, बेटे उमर ने दी ट्वीट कर जानकारी

March 30, 2021

श्रीनगर । संसद सदस्य तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला (Dr. Farooq Abdullah) मंगलवार को कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए हैं। यह जानकारी फारूक अब्दुल्ला के बेटे, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा की।


उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने लिखा कि उनके पिता डॉ. फारूक अब्दुल्ला में कोरोना के लक्षण देखे जाने के बाद उनका टेस्ट करवाया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ट्वीट के जरिये उन्होंने लिखा कि पिता की रिपोर्ट आने के बाद वह भी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आइसोलेट हो रहे हैं। हमारी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने तक हम इसी तरह आइसोलेशन में रहेंगे। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए हैं, वह भी आवश्यक सावधानियां बरतें।

बता दें कि डॉ. फारूक अबदुल्ला और उनकी पत्नी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। वैक्सीनेशन लेने के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Share:

सोपोर आतंकी हमले में एक और पार्षद की मौत, अब तक 3 ने गंवाई जान

Tue Mar 30 , 2021
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सोपोर (Sopore) में सोमवार को हुए आतंकी हमले (Terrorist attack) में मरने वालों का आंकड़ा तीन पहुंच गया है। हमले में घायल हुए एक अन्य पार्षद शम्सुद्दीन पीर की मंगलवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इससे पहले हमले में एक एसपीओ और एक पार्षद रियाज अहमद की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved