अमृतसर। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठे भारतीय किसान संघ (Bhartiya Kisan Sangh) आज पंजाब (Punjab) में बड़ा आंदोलन कर रहा है। संगठन के हजारों किसानों द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए रेलवे स्टेशन पर धावा बोलकर 3 घंटे तक ट्रेनों को रोका जाएगा।
किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को देखते हुए सुबह से ही पंजाब के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है, वहीं रेलवे ने उग्र आंदोलन को देखते हुए पंजाब से आने व जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। किसान संघ ने आरोप लगाया कि एनएसपी की मांग को लेकर राज्य और केन्द्र सरकार दोनों ने ही किसानों को छला है और हमारे साथ वादाखिलाफी की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved