• img-fluid

    आज Haryana में ट्रैक्टर परेड करेंगे किसान, महिलाओं ने की रिहर्सल की अगुवाई

  • August 15, 2021

    चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) में आज 15 अगस्त को किसानों ने ट्रैक्टर परेड का ऐलान (Farmers announce tractor parade) किया हुआ हैय़ इसी कड़ी में जींद जिले के उचाना कलां कस्बे में जहां से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) विधायक भी हैं, के किसानों ने शनिवार को फाइनल ट्रैक्टर परेड रिहर्सल की। खास बात यह रही कि जींद-पटियाला दिल्ली नेशनल हाईवे पर परेड की और रिहर्सल की अगुवाई महिलाओं ने की. किसानों ने दावा किया है कि 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड में हज़ारों की संख्या में किसान भाग लेंगे।

    जानकारी के मुताबिक, किसान 15 अगस्त को जींद के उचाना कलां में बड़ी ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारी में हैं. जिसके चलते शनिवार को नेशनल हाईवे पर किसानों और महिलाओं ने ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल भी की. रिहर्सल कर रहे किसानों का कहना था कि 15 अगस्त की ट्रैक्टर परेड, किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान करेगी.


    किसानों का हर साधन सड़क पर
    भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान आज़ाद सिंह पालवां ने कहा 15 अगस्त को किसानों का हर साधन सड़क पर होगा. सभी किसान, किसानी वेशभूषा और किसानी औजारों के साथ नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि प्रसाशन को रोड मैप सौंप दिया गया है. मुख्य जगहों से होते हुए परेड उचाना कलां की कपास मंडी में समापन की जाएगी. बनगर एरिया में हो रही ये ट्रैक्टर परेड किसान आंदोलन को मजबूत करेगी और सरकार को यह एक जवाब होगा. जिसके बाद पता चल जाएगा कि किसान अब भी उतनी मजबूती के साथ आंदोलन में सक्रिय हैं.

    तमिलनाडु से दिल्ली पहुंचे 300 किसान
    वहीं 15 अगस्त से पहले तीन अलग-अलग ट्रेनों से शनिवार को करीब 300 किसान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, ये किसान तमिलनाडु से आये हैं, जिन्हें पुलिस ने बसों में बिठाकर सिंघु बॉर्डर भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ये किसान मार्च करते हुए बॉर्डर तक जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें इजाजत नहीं दी.

    जिसके बाद इन्हें बसों से सिंघु बॉर्डर भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि दरअसल वो बाहर से आये थे और दिल्ली में नए थे इसलिए पुलिस ने सुविधा दी और बसों से सभी 300 किसानों को सिंघु बॉर्डर भिजवा दिया.

    Share:

    IND vs ENG: इंग्लैंड फैन्स की शर्मनाक हरकत, KL Rahul पर फेंके शराब की बोतलों के ढक्कन

    Sun Aug 15 , 2021
    नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन (third day of second test match) एक शर्मनाक घटना सामने आई है. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान शनिवार को इंग्लैंड के फैन्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved