img-fluid

प्रदेश में किसानों को अब नकद मिलेगी खाद

October 15, 2022

  • सहकारिता विभाग ने कलेक्टर को जारी किया आदेश

भोपाल। प्रदेश में किसानों को खाद मिलने में हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने कमजोर वित्तीय स्थिति वाले जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को और कालातीत समितियों के नियमित किसानों को नकद में खाद विक्रय करने का निर्णय लिया है। सहकारिता विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि नियमित सदस्यों के साथ-साथ समय पर ऋण न चुकाने वाले कालातीत सदस्यों को भी नकद में खाद दी जाए। यह व्यवस्था केवल ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, होशंगाबाद और हरदा जिले में रबी सीजन 2022-23 की शेष अवधि के लिए लागू होगी। सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव केसी गुप्ता ने कलेक्टर को दिए निर्देश में कहा कि कमजोर वित्तीय स्थिति वाले जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और कालातीत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के नियमित किसानों को नकद में खाद देने का निर्णय लिया गया है।


दरअसल, राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) से खाद लेने के बाद राशि न देने के कारण समितियां कालातीत हो गई हैं। इन्हें खाद नहीं मिलने के कारण किसानों को परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए सरकार ने मार्कफेड से उधार में खाद दिलाने का निर्णय लिया था। इसके बाद भी मार्कफेड के नकद विक्रय केंद्रों पर लग रही किसानों की भीड़ को देखते हुए नकद में खाद का वितरण करने का निर्णय किया है।

Share:

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा में नेताओं की बाड़ेबंदी

Sat Oct 15 , 2022
पचमढ़ी से लेकर उतरांचल तक की यात्रा कर रहे नेता भोपाल। आगामी 17,18, 19 अक्टूबर को जिले की तीन परिषदों में होने वाले अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा ने बाड़ेबंदी करते हुए अपने सभी पार्षदों को राजनैतिक पर्यटन पर बाहर भेज दिया है। आमला, मुलताई और बैतूल में हुए सेबोटेज से डरी हुई भाजपा अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved