• img-fluid

    किसानों से फिर कोई धोखा बर्दाश्त नहीं…राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना, मांगा स्पष्टीकरण

  • September 25, 2024

    नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तीन कृषि कानूनों (three agricultural laws) को दोबारा लागू किए जाने की बात कहकर ऐन विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के दौरान कांग्रेस को बड़ा मौका दे दिया है. कंगना के बयान पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक एक कर कांग्रेस के नेता कंगना के साथ साथ बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमलावर हैं. अब इस दंगल में खुद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी कूद गए हैं. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करके पूरे मामले में प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा है. राहुल गांधी ने सवाल उठाया है सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? बीजेपी सांसद या प्रधानमंत्री मोदी?

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि क्या 700 से ज्यादा किसानों, खासतौर पर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत के बावजूद बीजेपी वालों का मन नहीं भरा? उन्होंने कहा कि इन शहीद किसानों का सम्मान किया जाना जरूरी है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तब उन किसानों की याद में दो मिनट तक का भी मौन नहीं रखने दिया था.


    राहुल गांधी ने कंगना रनौत का बिना नाम लिये बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले अक्सर सोसायिटी में आइडियाज टेस्ट करते रहते हैं. पार्टी के कोई नेता किसी दूसरे नेता को पहले कोई आइडिया पब्लिक में रखने को कहते हैं और फिर उस पर रिएक्शन को वॉच करने के लिए कहा जाता है. इस मामले में भी वही हुआ. बीजेपी के एक सांसद ने किसानों से जुड़े काले कानूनों को वापस लाने की बात कही.

    इसके बाद राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी, कृपया आप इसके बारे में स्पष्टीकरण दें. आप इस तरह के बयान के खिलाफ हैं या फिर कोई ऐसा ही इरादा है? क्या आप फिर से काले कानूनों को लागू करने जा रहे हैं? राहुल गांधी ने इसी के साथ चेतावनी भी दे दी. उन्होंने कहा कि हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध बीजेपी की तरफ से फिर कोई षड्यंत्र किया गया तो इंडिया गठबंधन एकजुट होकर उसे कभी कामयाब नहीं होने देगा.

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने खुलकर कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि अगर किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भी कदम उठाया जाएगा तो मोदी जी को फिर से माफी मांगनी पड़ेगी. जाहिर है कंगना रनौत के विवादित बयान पर बीजेपी बैकफुट पर है. बीजेपी नेताओं को सफाई देनी पड़ रही है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने तुरंत मीडिया के सामने आकर कहा कि कंगना का बयान पार्टी का नहीं है. कंगना को पहले भी नीतिगत बयान देने में सावधानी बरतने को कहा गया था. लेकिन ऐन हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय कंगना ने बीजेपी नेताओं को असमंजस में फंसा दिया.

    बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के घटक दलों में खासतौर पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कड़ी नाराजगी जताई है और बीजेपी को कंगना के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. केसी त्यागी ने कंगना के बयान को खरतनाक और अपमानजनक बताया है. वहीं चिराग पासवान ने भी कंगना के बयान की निंदा की और कहा कि यह उनका निजी बयान हो सकता है, पार्टी या सरकार का नहीं.

    Share:

    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर भाजपा की कार्यशैली पर सवाल उठाए अरविंद केजरीवाल ने

    Wed Sep 25 , 2024
    नई दिल्ली । अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को (To RSS chief Mohan Bhagwat) चिट्ठी लिखकर (By writing a Letter) भाजपा की कार्यशैली पर (On the working style of BJP) सवाल उठाए (Raised Questions) । आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved