• img-fluid

    किसान Deol परिवार को Punjab-Haryana में शूटिंग नहीं करने देंगे, जानिए वजह

  • February 07, 2021

    लंबे समय से चले रहे देश में नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है। करीब दो महीने से आंदोलन कर रहे किसानों की आवाज जहां विदेशों में पहुंच गई तो वहीं देश में भी कई संगठन इस आंदोलन में कूंद गए हैं। इसी बीच किसान अंदोलन को लेकर बॉलीवुड में दो भाग अब साफ नजर आने लगा है।



    बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर सेलेब्स मुखर रूप से अपनी बातें रख रहे हैं। वाद-विवाद के इस सिलसिले का असर भी अब दिखने लगा है। महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसान उनका समर्थन न करने वाले सितारों से नाराज हैं। इसमें देओल परिवार का नाम भी शामिल है। किसान देओल परिवार से इतने नाराज हैं कि उन्हें पंजाब में शूटिंग तक नहीं करने देना चाहते।

    बताया जा रहा है कि हॉलीवुड सिंगर रिहाना की ट्वीट को लेकर शुरू हुए विवाद पर हेमा मालिनी का तंज और भाजपा से देओल परिवार की नजदीकि के कारण किसान उनसे खासे नाराज हैं। गुस्साए किसानों का कहना है कि वे देओल परिवार को पंजाब और हरियाणा (Punjab-Haryana) में शूटिंग नहीं करने देंगे। इन दिनों पटियाला जिले के देवीगढ़ इलाके में बॉबी देओल की आने वाली फिल्म ‘लव हॉस्टल’ की शूटिंग चल रही है।

    जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करीब 150-200 प्रदर्शनकारी किसानों ने फिल्म की शूटिंग रोक दी थी और क्रू को बिना शूटिंग किए ही शूटिंग ही वापस जाने को कह दिया था। हालांकि उस समय बॉबी देओल वहां मौजूद नहीं थे। 

    Share:

    पूर्व विधायक हेमेंद्र मेहता Shiv Sena में शामिल

    Sun Feb 7 , 2021
    मुंबई । मुंबई के बोरीवली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हेमेंद्र मेहता शिवसेना में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हेमेंद्र मेहता को वर्षा शासकीय निवास स्थान पर शिवसेना में शामिल किया। जानकारी के अनुसार हेमेंद्र मेहता बोरीवली विधानसभा क्षेत्र से तीन बार भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। विधानसभा चुनाव में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved