नई दिल्ली: हरियाणा और पंजाब से दिल्ली कूच (Traveled to Delhi from Haryana and Punjab) को अड़े किसानों का पुलिस से संघर्ष (Farmers clash with police) जारी है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, हम सरकार से अनुरोध (request to government) करते हैं कि वह किसानों से बात करें, उन्हें रोकने की कोशिश न करें. वे किसान हैं और हमारी सभी मांगें एक जैसी हैं. राकेश टिकैत बोले, किसान कभी पीछे नहीं हटेंगे, आंदोलन बंद नहीं करेंगे. वे वापस नहीं जाएंगे. सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए.
वहीं हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर (Haryana-Delhi Border) पर आंसू गैस छोड़े जाने के मुद्दे पर राकेश टिकैत ने कहा है कि उन्हें आंसू गैस या लाठीचार्ज करने दीजिए, वे पीछे नहीं हटेंगे. वे किसान हैं. हम सब एक हैं, सबकी मांगें एक जैसी हैं. किसानों से बातचीत से ही इसका समाधान निकलेगा. हम सब एक हैं, जरूरत पड़ी तो हम भी शामिल हो जाएंगे.
राकेश टिकैत ने बताया कि हमारी MSP, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने समेत कई मांगें हैं. अगर भाजपा किसानों की भलाई के लिए काम कर रही है तो एमएसपी दे. किसान नेता टिकैत ने कहा कि रोकने से भी आंदोलन और किसान नहीं रुकेंगे. वे बोले, मध्य प्रदेश में ज्यादा किसानों को गिरफ्तार किया गया. यहां तक कि मध्य प्रदेश के किसानों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी आंदोलन का हिस्सा है. अगर वे किसानों को भड़काएंगे तो लोकसभा चुनाव पर असर पड़ेगा. पूरे देश में आंदोलन फैलेगा.
बताते चलें कि शंभू बॉर्डर के बाद जींद बॉर्डर पर पंजाब के किसानों की हरियाणा पुलिस से झड़प हुई है. यहां आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं. सामने आया है कि, पुलिस ड्रोन द्वारा आंसू गैस के गोले दाग रही है. वहीं दिल्ली कूच को अड़े किसानों के ऊपर शंभू बॉर्डर पर लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं, वहीं किसान भी उग्र हो चुके हैं. उन्होंने बॉर्डर पर बने एक ओवरब्रिज की रेलिंग भी तोड़ दी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved