भोपाल। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) रोकने के लिए भी हर स्तर पर वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है। अब किसानों को वैक्सीन (Vaccine) लगाने के लिए मंडी में ही टीकाकरण (Vaccination) शिविर लगाया जाएगा। कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग (Agriculture and Health Department) इसको लेकर एक कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। जिससे गांव से बाहर फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा सके। इसके साथ ही हम्मालों को भी वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी। आमतौर पर लोग गांव से बाहर काम पडऩे पर ही शहर आते हैं। जबकि किसानों को सब्जी एवं अन्य फसलें बेचने के लिए आए दिन शहर आना पड़ता है। ऐसे में उन्हें कोरोना (Corona) से बचाने के लिए वैक्सीन (Vaccine) लगाना जरूरी है। गांव के फ्रंट लाइन वर्कर (Front Line Worker) की तरह ही किसानों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी। जिससे वे गांव जाकर परिवार एवं गांव के अन्य लोगों में संक्रमण न फैलाएं। हालांकि गांवों में भ्ीा वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है। जिसकी रफ्तार धीमी है।
फसल बेचने में प्राथमिकता
प्रदेश भर में टीकाकरण अभियानर चल रहा है। लेकिन शासन को कुछ जिलों से ऐसी जानकारी भी मिल रही हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अभी भी वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगवा रहे हैं। वैक्सीन (Vaccine) को लेकर उनके डर है। यही वजह है कि मंडी आने वाले किसानों को प्रेरित कर वैक्सीन (Vaccine) लगवाई जाएगी। वैक्सीन (Vaccine) लगवाने वाले किसान गांव जाकर ग्रामीणों को इसके लिए प्रेरित करेेेंगे। बताया गया कि किसानों को यह बताया जाएगा कि जो किसान वैक्सीन (Vaccine) लगवाएंगे उनकी फसलें पहले खरीदी जाएंगी। इसके साथ ही दूध केद्रों पर भी किसानों को वैक्सीन (Vaccine) लगवाई जाएगी।
गांव से बाहर जाने वाले अन्य लोगों को भी टीका
गांव में व्यापार, दुकान, नौकरी एवं अन्य काम के सिलसिले में शहर जाने वाले लोगों को पहले टीका लगाया जाएगा। गांव में आंगनवाड़ी, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ताओं को वैक्सीन के लिए ऐसे लोगों केा प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही उनका टीकाकरण भी कराया जा रहा है।
रायसेन जिले से शुरूआत
मंडी में किसानों को वैक्सीन लगाने की शुरूआत स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी के गृह जिले रायसेन से हो चुकी है। चौधरी ने कृषि उपज मंडी में किसानों एवं हम्मालों को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्हें वैक्सीन भी लगाई गई। अन्य जिलों में भी मंडियों में किसानों के लिए वैक्सीन लगवाई जाएगी। इस संबंध में जल्द ही प्रदेश स्तर से निर्देश जारी किए जाएंगे।
नो वैक्सीन, नो वेतन
प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। ऐसे में अतिआवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों का टीकाकरण हो गया है। अब अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी। इसके लिए विभाग प्रमुख एवं कार्यालय प्रमुख अपने स्तर पर प्रयास करेंगे। सूत्रों ने बताया कि कई विभाग कर्मचारियों को वैक्सीन (Vaccine) लगाने के लिए नो वैक्सीन (Vaccine), नो वेतन प्रथा अस्थाई रूप से लागू कर रहे हैं। यानी वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगवाने वालों का वेतन देरी से मिल सकता है। हालांकि इसके शासन स्तर से आदेश जारी नहीं हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved