• img-fluid

    किसानों को 32 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मिलेगी राहत राशि, CM शिवराज का ऐलान

  • March 21, 2023

    भोपाल: बेमौसम बरसात (unseasonal rain) और ओलावृष्टि (hailstorm) से प्रदेश के किसानों की फसलों के नुकसान (loss of crops) का जायजा लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज खुद फील्ड पर उतर गए. उन्होंने सागर जिले में प्रभावित गांवों का दौरा करते हुए खराब हुई फसलों का जायजा लिया और किसानों के हित में घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि 50 फीसदी से अधिक नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर (per hectare) 32 हजार रुपये की राहत राशि किसानों को दी जाएगी.

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान खेत में सिर्फ पानी नहीं अपने खून-पसीने की बूंदे भी टपकाते हैं, तब जाकर घर में अन्न के दाने आते हैं. लेकिन फसल आने से पहले अगर प्राकृतिक आपदा आ जाए तो किसान बुरी तरह टूट जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया है कि 50 फीसदी से अधिक नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपये की राहत राशि दी जाएगी. सिर्फ फसल ही नहीं अन्य नुकसान की भी पूर्ति की जाएगी.

    सीएम चौहान ने घोषणा की कि गाय-भैंस की मृत्यु होने पर 37 हजार रुपये, भेड़-बकरी की हानि होने पर 4 हजार रुपये, बछड़ा-बछिया की मौत पर 20 हजार रुपये और मुर्गा-मुर्गी की हानि होने पर 100-100 रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही मकानों के नुकसान की भी भरपाई की जाएगी.


    सागर में दौरा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फसल बीमा योजना की कार्रवाई भी तत्काल प्रारंभ कर दी गई है. राहत राशि और फसल बीमा योजना दोनों को मिलाकर किसानों के नुकसान की भरपाई की जाएगी. जिन किसानों की फसलों को व्यापक नुकसान होगा, उनकी कर्ज वसूली स्थगित कर दी जाएगी और ब्याज सरकार भरवाएगी.

    पहले ही फसल सर्वे के आदेश दे दिए गए हैं. हर किसान के खेत का ईमानदारी से सर्वे होगा. गेहूं, चना, मसूर, सरसों और हॉर्टिकल्चर सहित सभी फसलों का सर्वे होगा. चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को राहत देने के लिए उदारतापूर्वक सर्वे हो और कोई कोताही न बरती जाए.

    Share:

    MP विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज

    Tue Mar 21 , 2023
    भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक (indefinitely) के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दे कि, ये बजट सत्र 27 मार्च तक चलना था, लेकिन तय अवधि से 6 दिन पहले ही समापन हो गया है। बता दें कि आज की कार्यवाही (Proceeding) शुरू होते ही सत्र हंगामेदार रहा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved