भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा लाये गये कृषि विधेयक किसानों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लायेंगे। किसान कर्जमुक्त होकर खुशहाल बनेगा। मंत्री पटेल विधेयकों के समर्थन में चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक करने का अभियान चला रहे हैं। मंत्री ने बुधवार को हरदा जिले के भैंसादेह और गुरुवार को कनारदा में किसानों की चौपाल आयोजित कर उन्हें कृषि विधेयकों के लाभों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कृषि विधेयकों से किसान न सिर्फ लाभान्वित होंगे, बल्कि उन्हें कर्ज से भी मुक्ति मिल सकेगी। किसान अपनी उपज जहाँ अधिक मूल्य प्राप्त होगा, वहाँ बेच सकेंगे। इन विधेयकों के आने से बिचौलिए खत्म होंगे, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। मंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार मिलकर किसानों की आय को दोगुना करने, किसानों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिये कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। केन्द्र सरकार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान-निधि के रूप में 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष प्रदान कर रही है। इस निधि के साथ ही प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 4 हजार रुपये अतिरिक्त प्रदान कर रही है। कृषि विधेयकों के समर्थन अभियान में आयोजित की जा रही चौपालों में किसान खुलकर अपना समर्थन व्यक्त कर रहे हैं। मंत्री ने कहा है कि किसान किसी भी प्रकार से विपक्षी दलों के बहकावे में न आयें। कृषि विधेयकों के दूरगामी सकारात्मक परिणाम आयेंगे। किसान समृद्ध होगा। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।
मण्डियों में कृषकों का होगा सम्मान
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समितियों के प्रांगण में कृषि उपज लेकर आने वाले किसानों का भारतीय परम्परानुसार स्वागत-सत्कार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषकों के विश्राम की सुविधा विश्राम-गृहों में रहेगी। शुद्ध पेयजल उपलब्ध रहेगा। कृषकों को मण्डी प्रांगण में ही रियायती दर पर भोजन भी उपलब्ध कराया जायेगा। पटेल ने बताया कि किसानों के स्वागत-सत्कार के लिये मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा सभी कृषि उपज मण्डियों को आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिये आदेश जारी कर दिये गये हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved