महिदपुर। क्षेत्र के किसानों को यूरिया डीएपी और खाद नहीं मिलने के कारण उन्हें भटकना पड़ रहा है। सोसायटियों में यह उपलब्ध नहीं हैं या फिर इतनी कमी है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद आदि नहीं मिल रही है। ऐसे में किसानों को महंगे दामों पर खरीदी करना मजबूरी है।
किसान नेता रणछोड़ पटेल, रामसिंह काका चौधरी, विक्रमसिंह महूडी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि गिरधारीलाल चौहान ने बताया कि दूर-दूर से महंगे दामों पर खाद खरीद कर किसान गेहूं की बोवनी कर रहे हैं। सहकारी समितियों में खातेदारों के अलावा अन्य किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को प्रेषित ज्ञापन में किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। इसी तरह जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनन्त शर्मा ने भी किसानों की परेशानी दूर करने का अनुरोध शासन से किया है।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में खाद पचास प्रतिशत सहकारी समितियों व पचास प्रतिशत खुले बाजार में उपलब्ध कराया जाता है, चूंकि प्रदेश में अधिकांश किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड राष्ट्रीयकृत बैंकों में होने से वे सहकारी समितियों से खाद आपूर्ति हेतु पात्र नहीं होते हैं ऐसे में हर साल खाद का संकट पैदा होता है, सरकार की इन्हीं गलत नीतियों के कारण कई खाद उत्पादन करने वाली निजी कंपनियों ने मध्यप्रदेश से किनारा कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved