इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में बड़ी संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर रैली (tractor rally) निकालकर सरकार गिराने की चेतावनी दी है। किसान इंदौर से पीथमपुर (Indore to Pithampur) के बीच बन रहे इकोनामिक कॉरिडोर का विरोध कर रहे हैं। इस कॉरिडोर के लिए इंदौर के आसपास के कई गांव के किसानों की जमीन सरकार अधिग्रहित कर रही है।
किसानों का कहना है कि जो मुआवजा राशि दी जा रही है वह जमीनों की कीमत से आधे से भी कम है। ट्रैक्टर रैली को रोकने के लिए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है। रैली राऊ से शुरू होगी और आईटी पार्क तक जाएगी। पहले रैली का रूट कलेक्टर कार्यालय तक जाने वाला था लेकिन इसे बाद में बदल दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved