सोनीपत। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य तथा पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा है कि बैंकों द्वारा आमतौर पर फसल ऋण पर ब्याज दर सात प्रतिशत लिये जाने के बावजूद अन्नदाता को सरकार फसली ऋण जीरो प्रतिशत पर उपलब्ध करवा रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि किसान फसली ऋण आढ़ती की बजाए बैंकों से सीधा लें, इसके लिए भी एक आपदा फंड की योजना तैयार करने पर विचार चल रहा है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शुक्रवार को गोहाना में भाजपा विस्तारकों व बरोदा हलके के कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बरोदा उप-चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए जीत के गुर दिए।
उन्होंने कहा कि सात प्रतिशत ब्याज दर के फसली ऋण में तीन प्रतिशत केन्द्र सरकार तथा चार प्रतिशत राज्य सरकार वहन करती है। इस तरह किसान को जीरो प्रतिशत पर ही फसल ऋण दिया जाता है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने 17,000 किसान मित्र लगाने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार केंन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित आत्मनिर्भर भारत के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में एक लाख करोड़ रुपये कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए रखा गया है, जिसमें 3900 करोड़ रुपये हरियाणा के लिए निर्धारित किए गए हैं। सांसद भाटिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने समस्त प्रदेश में चहुंमुखी विकास किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved