img-fluid

गर्मी में बेहाल किसानों को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा मंडी में

June 15, 2021

उज्जैन। कृषि उपज मंडी में एसएमएस की अनिवार्यता समाप्त हो जाने के बाद से ही किसानों की भीड़ बढ़ रही है। आज सुबह भी बड़ी संख्या में किसान उपज बेचने आए। इधर मंडी में किसानों को पीने के पानी के लिए लगाए गए प्याऊ पानी नहीं था। इसके लिए किसान परेशान होते रहे।
संभाग की सबसे बड़ी उज्जैन कृषि उपज मंडी में एक बार फिर अनलॉक होते ही समस्याएँ सामने आने लगी हैं। मंडी की सफाई व्यवस्था को लेकर विशेषकर बरसात के दिनों में किसानों की ज्यादा शिकायतें रहती है। यह समस्या अभी तक हल नहीं हुई है। इधर पिछले हफ्ते मंडी प्रशासन ने एसएमएस कर किसानों को बुलाने की व्यवस्था समाप्त कर दी थी, उसके बाद से किसान यहाँ अधिक तादाद में आने लगे। आज भी मंडी में ट्रालियाँ भरकर किसान 18 हजार बोरी से ज्यादा उपज लेकर बेचने आए। मंडी प्रांगण में किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हेतु मंडी प्रशासन ने प्याऊ बनवाया था। यह प्याऊ अब किसानों के किसी काम नहीं आ रहा, क्योंकि प्याऊ पर लगे नलों से पानी नहीं मिल रहा। किसानों का कहना था कि गर्मी के दिनों में वैसे ही गला बार-बार सूखता है और पानी की आवश्यकता होती है। नीलामी के दौरान भी अपनी बारी के लिए कई घंटे इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में जब प्यास लगती है तो यहाँ पानी भी नहीं मिल पा रहा।

दादागिरी से बाईक चुराने वाले आगर रोड तरफ गए थे, प्रकरण दर्ज
उज्जैन। परसों दिनदहाड़े खजूरवाली मस्जिद रोड पर तीन बदमाशों ने दादागिरीपूर्वक बाईक चुराई थी, जिसे वे आगर रोड तरफ ले गए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार परसों दीपक पिता सुभाषचंद्र निवासी बिलोटीपुरा की बाईक चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Share:

मौसमी बीमारियाँ हुई तो भी Corona की ही दवाई दी

Tue Jun 15 , 2021
उज्जैन। कोरोना की पहली लहर के बाद आई दूसरी लहर अधिक घातक रही। दूसरी लहर ने मनुष्यों को ही नहीं मौसमी बीमारियों को भी प्रभावित किया है। इस मौसम में आने वाली तमाम बीमारियां कोरोना में शामिल हो गई। आलम यह रहा जिन लोगों को टाइफाइड की शिकायत थी, उन्होंने ने भी कोरोना का इलाज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved