img-fluid

तेज बारिश से झूम उठे किसान, मंडी में उपज छोड़ जमकर नाचे

May 24, 2022

मंदसौर। जिले के कई हिस्सों में मंगलवार तड़के जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी (scorching heat) से राहत मिली। अचानक बिजली की चमक, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हुई तेज बारिश से मंडी में फसल (crops in the market) बेचने आए किसान खुशी से झूम उठे। देर रात जिले में 30 मिनट बारिश हुई, इससे कृषि उपज मंडियों में रखी फसल गीली हो गई। प्री मानसून की इस बारिश से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। मंडी में उपज लेकर कतार में खड़े किसानों ने अचानक हुई बारिश में नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

इससे पहले सोमवार को प्रदेश में दिनभर धूप रही, लेकिन शाम को राज्य के कई हिस्सों में आसमान में बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई। राजधानी भोपाल में भी देर रात जमकर पानी बरसा। मंदसौर जिले के कई इलाकों में मंगलवार को तड़के 3:30 बजे बाद मौसम में बदलाव आया। धूल उड़ाती हवाओं के साथ बिजली की चमक और बादलों की गड़गड़ाहट से साथ सुबह चार बजे से तेज बारिश भी हुई। लगभग आधे घंटे तक यह सिलसिला चलता रहा। जिले के मल्हारगढ़, सीतामऊ, दलौदा तहसील के अनेक गांवों में भी आंधी के साथ बरसात हुई।



 

तड़के मंडी के बाहर लहसुन, प्याज व अन्य उपज लेकर खड़े किसानों ने आंधी व बारिश के बाद भगवान सांवरियाजी के भजनों पर काफी देर तक नृत्य भी किया। मंगलवार सुबह इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ। किसानों ने कहा कि अपनी उपज लेकर मंडी गेट पर प्रवेश के इंतजार में खड़े थे। आंधी के साथ बरसात हो गई। वैसे भी सभी के पास लहसुन अधिक है और अभी भाव भी कम ही मिल रहे हैं। ऐसे में उनका और क्या बिगड़ जाएगा। इसलिये सांवरिया सेठ के भजन पर नृत्य ही कर लिया।

 

Share:

कांग्रेस की टास्क फोर्स से है प्रशांत किशोर का कनेक्शन, G23 के 2 नेता भी शामिल

Tue May 24 , 2022
नई दिल्ली। कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए समिति गठित कर दी है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की तरफ से सोमवार को जारी तीन सूचियों में कुल 23 नेताओं का नाम है। खास बात है कि इनमें चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के एक पूर्व सहयोगी और G-23 के दो नाम शामिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved