मोगा । किसानों ने शुक्रवार को अडानी ग्रुप (Adani Group) की मालगाड़ी मोगा के करीब रोक ली है। यह गाड़ी करीब ही अडानी ग्रुप के सायलो में पड़ी एफसीआई के लिए गेहूं लेने के लिए आई थी। पता चलते ही किसानों के संयुक्त मोर्चा के नेता एकत्र हो गए और गाड़ी को मोगा के डगरू रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved