नई दिल्ली । भारत बंद (Bharat Bandh) से पहले हरियाणा के कुछ संगठनों ने सोमवार रात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. इन किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का समर्थन किया. किसान संगठनों ने इस संबंध में कृषि मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें नए कानूनों को रद्द नहीं करने की मांग की गई है.
हरियाणा के प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. प्रगतिशील किसान संगठन का कहना था कि किसानों के सुझावों को शामिल करते हुए नए कानून को कायम रखा जाए. पीएफओ और प्रगतिशील किसान संगठन ने कहा कि हम MSP और मंडी व्यवस्था जारी रखने के पक्षधर हैं.
इन किसान संगठनों ने कृषि मंत्री से कहा कि लेकिन हम आपसे मांग करते हैं कि किसानों के सुझावों को शामिल करते हुए इन कानूनों को जारी रखा जाए. समाचार एजेंसी के मुताबिक प्रगतिशील किसान संगठन, सोनीपत के अध्यक्ष कंवल सिंह चौहान ने कहा कि विरोध कर रहे किसानों को गुमराह किया जा रहा है. पीएम ने भरोसा दिलाया है कि एमएसपी और मंडी सिस्टम बना रहेगा.
हरियाणा के इन किसान संगठनों से मुलाकात के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कानून के जरिये और अन्य योजनाओं के जरिये खेती के क्षेत्र में निजी निवेश पहुंचे. खेती में आमदनी बढ़नी जरूरी है. कृषि कानून किसानों के भले के लिए हैं. इन कानूनों और योजनाओं के माध्यम से निजी निवेश के रास्ते खुले हैं. इससे किसानों का विकास होगा. निजी निवेश से रोजगार बढ़ेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved