• img-fluid

    ऑनलाइन गेम के चक्कर में किसान के बेटे ने गंवाए 95 लाख रुपए

  • December 22, 2022

    रंगारेड्डी: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक किसान के बेटे ने 95 लाख रुपए ऑनलाइन गेम में गवा दिए. ये पैसे किसान को सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के रूप में मिला था. बता दें इस घटना के बाद से श्रीनिवास रेड्डी का परिवार कंगाल हो गया है. क्योंकि उनके छोटे बेटे ने अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पूरे पैसे गंवा दिए.

    जानकारी के अनुसा,र शाहबाद मंडल के सीतारामपुर में श्रीनिवास रेड्डी की 10 एकड़ जमीन हाल ही में सरकार द्वारा तेलंगाना स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (TSIIC) के लिए अधिग्रहित की गई थी.उन्हें 10.5 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से 1.05 करोड़ रूपए का मुआवजा मिला.

    जमीन खरीदने के लिए किसान ने दे रखा था एडवांस
    इस पैसे से वह हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद मंडल के मल्लापुर में आधा एकड़ जमीन खरीदना चाहते थे. इस पैसे में उन्होंने 70 लाख रुपए का एग्रीमेंट किया था और 20 लाख रुपए एडवांस के तौर पर चुकाए थे.


    किसान के बेटे ऑनलाइन कैसीनो में लगाए थे पैसे
    किसान के बेटे ने “किंग 567” ऑनलाइन कैसीनो में रुपए लगाकर जुआ खेला था. जानकारी के अनुसार किसान ने अपने बेटे को बैंक एकाउंट दे रखा था. किसान के बेटे यह एकाउंट “गुगल पे” और “फोन पे” से जोड़ रखा था. धीरे धीरे उसने पूरा पैसा यही से उड़ा दिया.

    किसान ने साइबर सेल में मामला कराया दर्ज
    श्रीनिवास रेड्डी ने साइबर क्राइम पुलिस के सामने पूरा मामला दर्ज कराया है. साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें श्रीनिवास रेड्डी के छोटे बेटे हर्षवर्धन रेड्डी हैदराबाद के निज़ाम कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र हैं.

    पहले भी ऐसे मामले आ चुके है सामने
    ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब ऑनलाइन गेम की वजह से बच्चों ने माता-पिता के हजारों या लाखों रुपए खर्च कर दिए हों. कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के रहने वाले 13 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम खेलने में 40 हजार रुपए गंवा दिए थे. यही नही छत्तीसगढ़ के बच्चे ने ऑनलाइन गेम के नाम पर 3.22 लाख रुपए उड़ा दिए थे.बीतें कुछ सालों से ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

    Share:

    भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 185 नए मामले सामने आए - 1 की मौत

    Thu Dec 22 , 2022
    नई दिल्ली । भारत में (In India) पिछले 24 घंटों में (In the Last 24 Hours) कोविड-19 के कुल 185 नए मामले (A total of 185 New Cases of Kovid-19) सामने आए (Have been Reported) और 1 की मौत हो गई (1 Died) । इसी अवधि में देश में कोविड से संबंधित एक मौत दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved