• img-fluid

    किसान की चमकी किस्मत, 200 रुपए में ली जमीन, खुदाई में मिला 60 लाख का हीरा

  • December 07, 2020

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का एक किसान (Farmer) रातो-रात लखपति बन गया है। लखन यादव ने अभी हाल ही मे एक 10X10 के एक छोटे से खेत में खुदाई करते वक्त हीरा मिला। ये खेत लखन ने 200 रुपए में लीज पर लिया था और इसमें मिले हीरे की कीमत 60 लाख रुपए लगाई गई है।

    मामूली पत्थर निकला 14.98 कैरेट हीरा : खेत में खुदाई करते वक्त मध्य-प्रदेश (Madhya Pradesh) के लखन यादव को एक पत्थर मिला. शरुआत में उन्हें ये पत्थर आम पत्थरों से अलग लगा। जांच करने पर सामने आया कि वो पत्थर वाकई में कोई आम पत्थर नहीं बल्कि 14.98 कैरेट का हीरा (Diamond) था। शनिवार को हुए ऑक्शन में इसकी कीमत 60 लाख रुपए लगाई गई है।

    पैसा मिलने पर खरीदी मोटरसाइकिल : खेत में हीरा मिलने की बात पर लखन यादव का कहना है कि वो उस पल को कभी नहीं भूल सकते जब उनके हाथ में कंकड़-पत्थर का ढ़ेर आया था, जिसमें से एक पत्थर कुछ अलग था। उस पत्थर पर से जब यादव ने धूल हटाई तब उन्हें समझ आया कि ये कोई कीमती पत्थर है। वो ये पत्थर लेकर जिले के डायमंड अधिकारी के पास गए जहां इस बात की पुष्टि हुई कि ये सचमुच का हीरा है। हीरे के बदले मिले पैसे से सबसे पहले उन्होंने 1 लाख रुपए की एक मोटरसाइकिल खरीदी है।

    Share:

    इस दर्द भरे ऑपरेशन से छोटी टांगो को कुछ इंच तक बढ़ाया जा सकता है

    Mon Dec 7 , 2020
    साल 2015 में सैम ने अपनी सर्जरी करवाई. इसके ज़रिए उन्होंने अपनी लंबाई पांच फीट चार इंच से पांच फीट सात इंच बढ़ाई टांगों को लंबा करवाने की ये प्रक्रिया कई तरह के रिस्क भी साथ लेकर आती है और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ लोगों को इस कारण लंबे वक़्त तक समस्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved