नई दिल्ली। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है। किसान आज 18वें दिन भी जहां तहां डटे हुए हैं और अपने आंदोलन को तेज करने का ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज राजस्थान के किसानों ने भी आंदोलन में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। राजस्थान के शाहजहांपुर में हरियाणा बॉर्डर के पास किसानों ने जाम लगा दिया है। इसकी वजह से दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे जाम हो गया है। इसके बाद पुलिस ने बहरोड से वाहनों को डायवर्ट कर दिया है।
हाईवे पर भारी संख्या में किसान जमा हो गए हैं। नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। राजस्थान से किसानों के आने की सूचना के बाद रेवाड़ी में 3 कंपनी पैरामिलिट्री फ़ोर्स और जिला पुलिस की तैनाती की गई है। वज्र वाहन का भी इतंजाम किया गया है। बॉर्डर पर डबल लेयर सिक्योरिटी तैनात की गई है और जरूरत पड़ने पर आधे घंटे में बॉर्डर बंद किया जा सकता है।
जयपुर से किसानों से निकलने की खबर मिलने के बाद हरियाणा पुलिस काफी सतर्क हो गई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस लगातार राजस्थान पुलिस के संपर्क में है। जैसे ही किसान वहा से दिल्ली के लिए कूच करेंगे वैसे ही हरियाणा पुलिस को सूचना दे दी जाएगी। रेवाड़ी के एसपी अभिषेक जोरवाल ने भिवाड़ी और रेवाड़ी ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यहां धारा-144 लगाई गई है। 12 दिनों से बंद पड़े दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर को अब खोल दिया गया है। किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के बाद बॉर्डर खोलने पर सहमति बनीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved