नई दिल्ली. पंजाब (Punjab) के किसानों (Farmers) का पूरे राज्य में प्रदर्शन शुरू हो गया है. किसानों ने पहले ही ऐलान किया था कि वो अपनी मांगों को लेकर पूरे राज्य में दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक रेल की पटरियों पर प्रदर्शन करेंगे.
– सुनाम में रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर किसानों ने प्रदर्शन शुरू किया, पटरियों (tracks) पर बैठे दिख रहे हैं किसान.
कहां-कहां हो रहा प्रदर्शन
किसानों का प्रदर्शन पंजाब के अमृतसर, पठानकोट, लुधियाना, मोगा, जालंधर, गुरदासपुर, होशियारपुर, पटियाला और मोहाली में देखा जा सकता है.
इससे पहले पंजाब की सीमा पर हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने शनिवार को दिल्ली की ओर अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया था. पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा था कि अब 16 दिसंबर को उनका ट्रैक्टर मार्च होगा. इस दौरान पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रेक्टर मार्च निकला जाएगा. वहीं 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल पूरी तरह रोकने की चेतावनी दी गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved