नागदा। मिलेट फॉर्मिंग को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को ग्राम बेरछा में किसान संगोष्ठी आयोजित की गई। ग्रेसिम जनसेवा ट्रस्ट व बाएफ लाइवलीहुड्स मप्र द्वारा क्रियान्वित आरएसएडीपी परियोजना के तहत आयोजित इस संगोष्ठी में ग्रेसिम के सीएसआर हेड सतीश भुवीर प्रमुख रुप से शामिल हुए। संगोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.पी. शर्मा ने क्षेत्र में उपयुक्त मिलेट फार्मिंग अंतर्गत आने वाले अनाज ज्वार, बाजरा, मेजर मिलेट, मक्का को उगाने के लिए किस्म, भूमि की तैयारी, बीज बुवाई, रोग निदान, उत्पादन, मार्केट रेट आदि पर विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं इच्छुक किसानों से इसके प्रदर्शन के लिए प्लांट के लिए नाम आमंत्रित किए। संगोष्ठी में प्रमुख रुप से ग्रेसिम के सीएसआर प्रबंधक अरविंदसिंह सिकरवार, बाएफ लाइवलीहुड्स के रीजनल इंचार्ज जे.एल.पाटीदार, प्रोजेक्ट लीडर पी.के.कुशवाह, एफपीओ प्रबंधक महेश लोधी, टीम सदस्य नीरज सिलावट, जी.एस.यादव, जेएफपीसीएल अध्यक्ष विक्रमसिंह आंजना, उपाध्यक्ष शोभाराम गुर्जर, बीओडी गिरधारीलाल गरोडा आदि मौजूद थे।
नीबू व संतरे की वाड़ी का भ्रमण किया
संगोष्ठी से पहले सुबह वैज्ञानिक दल ने ग्राम नायन व बेरछा में नीबू व संतरे की वाड़ी प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान टीम ने तकनीकी सुझाव प्रतिभागियों व परियोजना टीम को दिए। संगोष्ठी में 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved