img-fluid

इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमी कॉरिडोर के खिलाफ 16 गांवों के किसान लामबंद

September 13, 2023

  • – कल विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क
  • – पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का आदिवासी किसानों द्वारा विरोध

इन्दौर (Indore)। 3200 एकड़ में विकसित किए जा रहे इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमी कॉरिडोर के खिलाफ चुनाव के चलते किसानों ने मोर्चा खोला है। कल कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के नेतृत्व में युवा किसान क्रांति ट्रैक्टर यात्रा निकाली जा रही है, जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम भी किए हैं। दूसरी तरफ डेढ़ हजार एकड़ से अधिक पर धार जिले के भैंसोला में घोषित पीएम मित्र पार्क का भी 10 गांवों के आदिवासी किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इकोनॉमी कॉरिडोर में 16 गांव शामिल हैं, जिनके किसान कल ट्रैक्टर मार्च में शामिल होंगे।

19.75 किलोमीटर लम्बा और 75 मीटर चौड़ा यह कॉरिडोर वैसे तो कई व्यावसायिक गतिविधियों को लाएगा और एयरो सिटी, फिंटेक सिटी से लेकर डाटा सेंटर, होटल, आईटी, फिल्म, मीडिया सहित अन्य तमाम गतिविधियां रहेंगी। एमपीआईडीसी द्वारा यह कॉरिडोर निर्मित किया जा रहा है और इसमें 3200 एकड़ जमीन शामिल है। इंदौर के नैनोद से लेकर सोनवाय, टीही और फिर धन्नड़ ट्रायपोर्ट से ये कॉरिडोर जुड़ेगा, जिसमें दोनों तरफ 300-300 मीटर तक की जमीनें ली गई हैं। एमपीआईडीसी का कहना है कि वैसे तो अधिकांश किसान योजना से सहमत हैं, क्योंकि इससे उन्हें आर्थिक लाभ भी अच्छा-खासा होगा और नकद मुआवजे के बदले 50 प्रतिशत विकसित भूखंड लैंड पुलिंग पॉलिसी के तहत दिए जाएंगे। चूंकि अभी विधानसभा चुनाव हैं, उसके चलते विरोध हो रहा है।


पिछले दिनों किसानों के संगठनों ने कॉरिडोर का विरोध करते हुए धरने-प्रदर्शन की घोषणा की थी और अब राऊ के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने इसकी कमान संभाली। पटवारी का कहना है कि किसानों के साथ अत्याचार नहीं होने देंगे और इस बार युवा किसानों ने इसका मोर्चा संभाला है। कल विशाल ट्रैक्टर मार्च नैनोद से लेकर, सिंदोड़ा, रंगवासा, राऊ होते हुए कलेक्टर कार्यालय अथवा एमपीआईडीसी के खंडवा रोड स्थित दफ्तर तक निकाला जाएगा और ज्ञापन भी सौंपेंगे। पटवारी का कहना है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी रही है और पूर्व में भी इस तरह की योजनाएं जबरन किसानों पर लादी गई। 16 गांवों के किसान इस कॉरिडोर के खिलाफ हैं और पिछले दिनों उन्होंने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सडक़ पर उतरकर विरोध करने की चेतावनी भी दी थी। इधर कल ट्रैक्टर मार्च के चलते पुलिस-प्रशासन ने विशेष इंतजाम भी शुरू कर दिए हैं।

Share:

रेशम गली में ड्रेनेज लाइनों के कार्य, सडक़ बंद जवाहर मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ा

Wed Sep 13 , 2023
जाम से वाहन चालक हो रहे हैं परेशान, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया काम, करीब 20 से 25 दिनों तक होगी फजीहत इन्दौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत 22 करोड़ से मध्य क्षेत्र के कई इलाकों की ड्रेनेज लाइनें (drainage lines) बदलने का काम मच्छी बाजार, बंबई बाजार और अन्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved