img-fluid

लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम के हेलीपैड स्थल पर किसानों ने किया कब्जा, विरोध में होर्डिंग उखाड़कर फेंका

October 03, 2021

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीर पहुंचने की ख़बर पर रविवार को हजारों किसानों ने तिकुनियां कूच कर दिया और महाराजा अग्रसेन खेल मैदान में बने उस हेलिपैड स्थल पर कब्जा जमा लिया, जहां डिप्टी सीएम का हेलिकॉप्टर उतरना था। लेकिन, किसानों के विरोध की सुगबुगाहट पर रविवार सुबह डिप्टी सीएम का कार्यक्रम बदल गया और सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ से सड़क मार्ग से चलकर दोपहर 12 बजे वह लखीमपुर पहुंचे।

उधर, तिकुनिया में नाराज किसानों ने डिप्टी सीएम के स्वागत में लगी होर्डिंग को उखाड़कर विरोध जताया। रविवार को दोपहर दो बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का तिकुनिया में हेलिकॉप्टर उतरने का कार्यक्रम था। लेकिन, इसकी सुगबुगाहट होने पर रविवार को सुबह ही पलिया, भीरा, बिजुआ, खजुरिया और संपूर्णानगर आदि जगहों से हजारों की संख्या में किसान हाथों में काला झंडा लेकर तिकुनियां पहुंच गए और महाराजा अग्रसेन खेल मैदान पर कब्जा जमा लिया।


यहीं, पर डिप्टी सीएम का हेलिकॉप्टर उतरना था। बाइक और कारों से पहुंचे हजारों किसानों ने वहां टेंट लगा दिया और सरकार विरोधी भाषणबाजी की। इस दौरान किसानों को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। आसपास के थानों की पुलिस भी वहां लगाई गई है। जबकि, तिकुनिया में तैनात भीरा एसओ अजय राय ने बताया कि उनकी ड्यूटी तिकुनिया में लगी है। फोर्स लगातार किसानों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन, किसान मुख्य मार्गों को छोड़कर गांवों के रास्ते से तिकुनियां पहुंच गए। हर चौराहे पर वह निगरानी रख रहे हैं।

किसानों के कब्जे वाले स्थल से तीन किलोमीटर दूर है कार्यक्रम स्थल
किसानों ने तिकुनियां के जिस अग्रसेन खेल मैदान पर कब्जा कर लिया है। वहां से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी का गांव बनवीर पुर है। जहां पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन है, जिसमें डिप्टी सीएम को पहुंचना है।

Share:

ममता बनी रहेंगी सीएम, भवानीपुर सीट पर रिकॉर्ड अंतर से जीती

Sun Oct 3 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर (Bhavanipur) विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) से 58,832 मतों के रिकॉर्ड अंतर (Record margin of 58,832) से जीती (Wins) । इससे पहले बनर्जी के पास 2011 में इस निर्वाचन क्षेत्र से 54,213 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved