img-fluid

किसान अब भाजपा को सबक सिखाने के मूड में : गहलोत

September 06, 2021

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत में उमड़ी भीड़ को केन्द्र व मोदी सरकार के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत में उमड़ी भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि देश का किसान अब भाजपा व एनडीए सरकार की नीतियों के खिलाफ है और किसान अब उन्हें सबक सिखाने का इरादा बना चुके हैं।


मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट कर लिखा कि मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत में उमड़ी किसानों की भारी भीड़ दिखाती है कि उत्तर प्रदेश और देश का किसान भाजपा से त्रस्त हो चुका है। राजस्थान में कल आए पंचायतीराज के नतीजों से साफ हो गया है कि किसानों में भाजपा के खिलाफ भारी नाराजगी है और वो भाजपा को सबक सिखाने के मूड में हैं।

उन्होंने लिखा कि पहले 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा वादा एवं अब किसानों को विश्वास में लिए बिना किसान विरोधी कृषि कानून थोपकर खेती को बड़े व्यापारियों के हवाले करने के प्रयास को किसान पूरी तरह पहचान चुके हैं। एनडीए सरकार की किसानों के प्रति सोच जगजाहिर है। समय आने पर देश के किसान बीजेपी को सबक सिखाने में पीछे नहीं रहेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भाजपा की नहीं अपनी हार की चिंता करें अखिलेश : सिद्धार्थनाथ

Mon Sep 6 , 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और काबीना मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Uttar Pradesh government spokesperson and cabinet minister Siddharthnath Singh) ने रविवार को कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी चुनाव में भाजपा की नहीं बल्कि अपनी पार्टी की हार की चिंता करें। उन्होंने कहा कि मीडिया में आये सर्वे के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved