• img-fluid

    किसान आंदोलनः 3 दिन से रेललाइन पर बैठे किसान, 138 ट्रेनें रद्द, 170 के रूट बदले

  • April 19, 2024

    अंबाला: हरियाणा पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किसानों (Farmers Protest) की रिहाई की मांग को लेकर तीसरे दिन लगातार किसानों का रेल रोको अभियान जारी है. रेलवे ट्रैक बंद होने की वजह से अंबाला रेल मंडल ने 139 ट्रेनों को रद्द किया है तो 170 ट्रेनों के रूट बदले है. रेलवे अधिकारी की अगर मानें तो टोटल 382 ट्रेनें इस आंदोलन से प्रभावित हुई है. अगर किसानों ने चंडीगढ़ रेलमार्ग (Chandigarh Rail Line) भी रोक दिया तो सभी रेलगाड़ियाँ रद्द हो सकती है. इसमे एसेंसियल सर्विस भी प्रभावित होंगी.

    दरअसल, जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर किसानों ने शंभू बॉर्डर के नजदीक रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था. पटरियों पर बैठे किसानों का को आज तीसरा दिन है और तीसरे दिन अंबाला रेल मंडल से 139 गाड़ियों को रद्द किया गया है. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पढ़ रहा है. स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई है. अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन यादव का कहना है कि अंबाला रेल मंडल से अब तक 139 ट्रेनें रद्द कर दी गई है. कई ट्रेनें बीच रास्ते में रद्द करनी पड़ी है.


    रेलवे की तरफ से 170 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. रेलवे का कहना है कि आंदोलन लंबा चला तो जम्मू-कश्मीर में तेल की सप्लाई में दिक्कत आएगी. वहीं यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने हेल्प डेस्क भी बनाए है. उन्होंने कहा कि अभी वाया चंडीगढ़ से लुधियाना होते हुए जम्मू की ओर ट्रेन जा रही है.

    अंबाला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ है. खासकर लम्बी दूरी के यात्री अपने परिवार सहित छोटे-छोटे बच्चो के साथ स्टेशन पर बैठने को मजबूर हैं. यात्रियों का कहना है कि किसान आंदोलन के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है, लेकिन फिर भी सरकार की ओर से कोई भी किसानों से बात नहीं कर रहे है. जबकि आम लोग छोटे बच्चो के साथ स्टेशन पर रुकने को मजबूर हैं. कुछ यात्री बस से अंबाला पहुंचे है और पंजाब की और जाना था. लेकिन नहीं जा पा रहे और स्टेशन पर ही बैठे है.

    हरियाणा में शंभू बॉर्डर पर किसान
    बता दें कि 13 फरवरी क किसान आंदोलन शुरू हुआ है. तब से किसान अंबाला के पास शुंभू बॉर्डर के पास बैठे हैं. यहां पर लगातार धरना दे रहे हैं. हाल ही में किसानों ने रेल रोकने का ऐलान किया था. गुरुवार को पंजाब पुलिस के अफसरों के साथ भी किसानों की मीटिंग हुई है. लेकिन उसमें कोई नतीजा नहीं निकला है. फिलहाल, ट्रैक पर किसान बैठे हुए हैं.

    Share:

    ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने बेगम बुशरा संग डाला वोट, PM मोदी से कर दी ये मांग

    Fri Apr 19 , 2024
    शामली: अपनी शादी के लिए पुलिस और मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर चर्चा में आए कैराना के ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने शुक्रवार को कैराना लोकसभा सीट पर अपनी बेगम बुशरा के साथ वोट डाला. अजीम मंसूरी और उनकी बेगम की हाइट लगभग बराबर है. 2022 में ही दोनों की शादी हुई है. वोट डालने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved