गाजियाबाद । नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों को धार देने के लिए गांव-गांव जाकर खापें अपनी पंचायतें कर रही हैं। इन पंचायतों में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा के अलावा आंदोलन में सहयोग की तैयारी भी की जा रही है।
धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि सोमवार को आंदोलन को धार देने के लिए दो बड़ी पंचायतें होंगी। पहली किसान महा पंचायत हरियाणा के जींद में होगी और दूसरी यूपी के बिजनौर में। बिजनौर में होने वाली महापंचायत में भी नरेश टिकैत मौजूद रहेंगे। इन पंचायतों के लिए खाप तैयारी में जुटी हैं और लाखों लोगों के पंचायत में जुटने की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved