• img-fluid

    15 अगस्त से पहले हर हाल में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा – तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी

  • April 24, 2024


    संगारेड्डी । तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Telangana Chief Minister Revant Reddy) ने कहा कि 15 अगस्त से पहले (Before August 15) हर हाल में (In any case) किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा (Farmers’ Loans will be Waived off) ।


    रेवंत रेड्डी ने मेडक जिले में कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मधु के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए स्पष्ट कर दिया कि वो बीआरएस नेता हरीश राव की उस चुनौती को स्वीकार करते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री आगामी 15 अगस्त से पहले किसानों के कर्ज माफ नहीं कर सके, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा। क्या मुख्यमंत्री मेरी इस चुनौती को स्वीकार करते हैं?

    इस पर रेवंत रेड्डी ने कहा कि मैं हरीश राव और केसीआर की इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और अपने किसान भाइयों को यह विश्वास दिलाता हूं कि उनका कर्ज आगामी 15 अगस्त से पहले माफ कर दिया जाएगा। बता दें, कथित तौर पर हरीश राव ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस से पहले अगर किसानों का कर्जा माफ नहीं कर पाए, तो क्या वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे?

    रेवंत रेड्डी ने अब हरीश राव की इस चुनौती को स्वीकार कर लिया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने केसीआर को भी एक चुनौती दे दी। उन्होंने कहा कि अगर मैं किसानों का कर्ज माफ कर देता हूं, तो क्या केसीआर अपनी पार्टी को भंग कर देंगे? कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस आगामी 10 वर्षों तक सत्ता में रहेगी।

    Share:

    तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल से मुलाकात की दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने

    Wed Apr 24 , 2024
    नई दिल्ली । दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Delhi Minister Saurabh Bhardwaj) ने बुधवार को तिहाड़ जेल में (In Tihad Jail) सीएम केजरीवाल से मुलाकात की (Met CM Kejriwal) । जेल सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच मुलाकात जेल के ‘जंगला मुलाकात’ कमरे के भीतर हुई, यह जगह कांच की दीवार से विभाजित है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved