भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि संबंधी कानून किसानों के हित में हैं, कृषि क्षेत्र के विकास के लिए बनाए गए हैं। इसलिए किसान सिर्फ विरोध करने के लिए इन कानूनों का विरोध न करें और उन दलों के हाथों की कठपुतली न बनें, जो देश को आगे बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहते। शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने वादे के अनुरूप किसानों की आय को बढ़ाने और कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के उद्देश्य से तीनों कानून बनाए हैं। इन कानूनों में ऐसी कोई बात नहीं है, जो किसानों के हितों के विरुद्ध हों। इन कानूनों में किसानों को जहां अपनी उपज को कहीं बेचने की सुविधा दी गई है, तो मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसी व्यवस्थाओं को जारी रखा गया है। शर्मा ने कहा कि क्रॉप कॉन्ट्रेक्ट का प्रावधान किसानों को मौसम जैसी आकस्मिक आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करने तथा उनकी उपज का एक पूर्व निश्चित मूल्य प्रदान करने की दृष्टि से किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved