सतना। सतना जिले के कोठी कस्बे (Kothi Town) में बने खरीदी केंद्र में सोमवार को व्यापारियों एवं उनके साथियों ने मिलकर किसानों के साथ जमकर की मारपीट, इस घटना में करीब 12 दर्जन किसान घायल हुए है, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके (Police and Administrative Officer Opportunities) पर पहुंच कर सभी घायल किसानों को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।
मध्यप्रदेश के सतना जिले में इन दिनों गेहूं खरीदी केंद्र में लगातार लापरवाही सामने आ रही है, लेकिन आज जिले के कोठी तहसील में बने गेहूँ खरीदी केंद्र में किसानों के साथ व्यापारी एवं उनके साथियों ने मिलकर जमकर मारपीट की और किसानों को लहूलुहान कर दिया, दरअसल कोठी तहसील में बने खरीदी केंद्र में विगत कई दिनों से किसान गेहूं बेचने के लिए बैठे हैं, लेकिन खरीदी केंद्र संचालक की मनमानी के चलते रासुकदारो व्यपारियो का गेहूं तौल लिया जाता है, वहीं दूसरी ओर गरीब किसान अपना गेहूं तौलाने के लिए कई दिनों इंतजार करना पड़ता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved